भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीक का विकास तेजी से हो रहा है। इसी कड़ी में एक और नाम जुड़ चुका है एआई आधारित स्टेथोस्कोप का। भारत में पहली बार AI स्टेथोस्कोप को डिजाइन किया गया है। इस एआई स्टेथोस्कोप की मदद से दिल की धड़कन सुनकर मिनटों में इलाज करना आसान हो जाएगा क्योंकि यह हार्ट की रिपोर्ट को सीधा मोबाइल पर भेजता है और ऐप से कनेक्टेड रहता है। इस तकनीक से हार्ट की बीमारियों को पहचानने में मदद मिलेगी और जल्दी इलाज हो सकेगा। अब तक इस डिवाइस से 60 हजार से ज्यादा मरीजों की जांच हो चुकी है। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ. राजेश हर्षवर्धन से बात की।
एआई स्टेथोस्कोप क्या है?- What Is AI Stethoscope
भारत का पहला एआई स्टेथोस्कोप, जिसे 'AiSteth' कहा जाता है, सतीश सोमैया जीवनवर द्वारा विकसित किया गया है। यह डिवाइस दिल और फेफड़ों की धड़कन को रिकॉर्ड करता है और उसे तुरंत मोबाइल ऐप पर भेजता है। इसमें एआई और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके ध्वनि संकेतों का विश्लेषण किया जाता है, जिससे डॉक्टरों को सटीक रिपोर्ट मिलती है।
एआई स्टेथोस्कोप के फायदे- Benefits Of AI Stethoscope
- डॉ. राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि एआई स्टेथोस्कोप की मदद से हार्ट चेकअप तेज और सटीक हो जाएगा।
- यह डिवाइस ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों में मरीजों तक तुरंत सेवाएं पहुंचा सकता है।
- रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर मिलने से हार्ट के इलाज में तेजी आती है।
- इससे पारंपरिक स्टेथोस्कोप से ज्यादा सटीक नतीजे मिलने की उम्मीद है।
कैसे काम करता है यह एआई स्टेथोस्कोप?- How Does AI Stethoscope Works
- एआई स्टेथोस्कोप, दिल की धड़कन और फेफड़ों की आवाजों को रिकॉर्ड करता है।
- फिर, यह डेटा क्लाउड में भेजा जाता है, जहां एआई एल्गोरिदम उसका विश्लेषण करते हैं।
- कुछ ही सेकंड में, रिपोर्ट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध हो जाती है, जिसे डॉक्टर देख सकते हैं और जरूरत के मुताबिक इलाज या जांच की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- हार्ट हेल्थ चेक करने के लिए घर पर करें ये 5 सिंपल टेस्ट, जानें कैसे
एआई स्टेथोस्कोप की कीमत कितनी है?- Cost Of AI Stethoscope
- एआई स्टेथोस्कोप की कीमत करीब 18,999 रखी गई है। इसमें ऐप सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
- इसकी कुल लागत 25000 रूपए है।
- एआई स्टेथोस्कोप के लिए 2019 में पेटेंट दाखिल किया गया था।
60 हजार से ज्यादा मरीजों की जांच हो चुकी है- Over 60,000 Patient Screenings Done
एआई स्टेथोस्कोप की मदद से अब तक 60 हजार से ज्यादा मरीजों की जांच की जा चुकी है। यह डिवाइस विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में फायदेमंद साबित हो रहा है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी है। इससे मरीजों को जल्दी इलाज मिल जाता है।
निष्कर्ष:
भारत का पहला एआई स्टेथोस्कोप, तकनीक और बेहत स्वास्थ्य सुविधा का संगम है। यह डिवाइस दिल और फेफड़ों की धड़कन को मिनटों में रिकॉर्ड करता है और रिपोर्ट सीधे मोबाइल पर भेजता है। अब तक, 60,000 से ज्यादा मरीजों की जांच की जा चुकी है और यह तकनीक स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार की दिशा में एक अहम कदम है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Oct 03, 2025 17:51 IST
Modified By : Yashaswi MathurOct 03, 2025 17:51 IST
Published By : Yashaswi Mathur