Weight Loss Drug: भारत में लॉन्च हुई पहली वेटलॉस दवा, वजन घटाने में करेगी मदद, जानें कैसे काम करेगी ये दवा

India first weight loss drug mounjaro launched : अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने वजन घटाने वाली दवा मौनजारो को भारत में लॉन्च कर दिया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Weight Loss Drug: भारत में लॉन्च हुई पहली वेटलॉस दवा, वजन घटाने में करेगी मदद, जानें कैसे काम करेगी ये दवा

India first weight loss drug mounjaro launched : अमेरिकी दवा कंपनी Eli Lilly ने भारत में वजन घटाने वाली दवा मौनजारो (Mounjaro) को गुरुवार को लॉन्च किया है। भारतीय दवा नियामत से मंजूरी मिलने के बाद इस दवा को लॉन्च किया गया है। यह दवा वजन घटाने के साथ-साथ डायबिटीज को भी कंट्रोल करने में सहायक है। दवा की लॉन्च पर Lilly इंडिया की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि भारत में मोटापा और टाइप 2 डायबिटीज एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है। भारत में 10.1 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से ग्रस्त पीड़ित हैं और इसकी मुख्य वजह डायबिटीज है। इन दोनों ही परेशानियों से लड़ने में मौनजारो (Mounjaro) फायदेमंद साबित हो सकती है। कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि यह दवा मेटाबॉलिक हेल्थ सुधारने और वजन घटाने में काफी कारगार साबित होगी।

मौनजारो क्या है?

Lilly के अनुसार, मौनजारो प्रिस्क्रिप्शन-आधारित दवा है, जो GIP (Glucose-dependent Insulinotropic Polypeptide) और GLP-1 (Glucagon-Like Peptide-1) रिसेप्टर्स दोनों को सक्रिय करती है। ये दोनों ही प्राकृतिक इंक्रीटीन हार्मोन हैं, जो शरीर में ग्लूकोज और इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं। वजन घटाने और डायबिटीज को कंट्रोल में रखने के लिए मौनजारो को सप्ताह में एक बार डॉक्टर की सलाह पर लिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ेंः शरीर को डिटॉक्स करने के लिए पिएं ये 5 ड्रिंक्स, घटेगा वजन

India-first-weight-loss-drug-mounjaro-inside

वजन घटाने वाली दवा की कीमत क्या है- What is the cost of weight loss medicine

भारत में मौनजारो को सिंगल-डोज वायल के रूप में लॉन्च किया गया है। कंपनी की ओर से 2.5 मिलीग्राम शीशी दवा की कीमत 3500 रुपये और 5 मिलीग्राम वाली शीशी की कीमत 4,375 रुपये तक गई है। कंपनी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि इस दवा का सेवन सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही किया जा सकता है।

वजन घटाने की दवा (मौनजारो) कैसे काम करती है?- How does Weight Loss Drug (Monjaro) Work

वजन घटाने की दवा (मौनजारो) का सेवन करने के बाद शरीर में इंसुलिन स्राव बढ़ता है, ग्लूकागन का स्तर कम होता है। यह दवा इंसुलिन सेंसिटिविटी को भी सुधारती है, जिससे गैस्ट्रिक एम्प्टीइंग में देरी होती है। इसके अलावा, यह दवा दिमाग के उन क्षेत्रों पर भी असर डालती है जो भूख को नियंत्रित करते हैं, जिससे खाने की इच्छा कम होती है और फैट को घटाने में मदद मिलती है।  मौनजारो के क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया कि उच्चतम डोज (15 मिलीग्राम) लेने वाले रोगियों का वजन औसत 21 किलोग्राम तक कम हुआ है।

इसे भी पढ़ेंः 'दंगल गर्ल' सान्या मल्होत्रा पीती हैं माचा टी, जानें इसे पीने से सेहत को मिलने वाले फायदे

Benefits-of-Beetroot-And-Carrot-Juice-Good-For-Weight-Loss-inside

भारत में मोटापा और डायबिटीज की स्थिति- Obesity and Diabetes Cases in India

आंकड़ों की मानें, तो भारत में लगभग 101 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं। डायबिटीज के साथ अनियमित खानपान और जीवनशैली के कारण लोगों के बीच मोटापे की समस्या भी बढ़ रही है। भारत में लगभग 100 मिलियन लोग मोटापे से पीड़ित हैं। इसमें महिलाओं और बच्चों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में मौनजारो मोटापे और डायबिटीज से पीड़ित लोगों के लिए एक नई उम्मीद बनकर आया है।

इसे भी पढ़ेंः हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी

यह दवा न केवल वजन घटाने में मदद कर सकती है बल्कि ग्लूकोज नियंत्रण को भी बेहतर बना सकती है। अगर आप वजन घटाने वाली इस दवा का सेवन करने के बारे में सोच रहे हैं, तो डॉक्टर से सलाह जरूर लें।

Read Next

International Day of Happiness 2025: क्या है अंतर्राष्ट्रीय प्रसन्नता दिवस की थीम, इतिहास और महत्व

Disclaimer