Saree Kangri Cancer Causes: साड़ी भारतीय संस्कृति का एक अहम हिस्सा है। आज के समय में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साड़ी पहनने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं साड़ी पहनने की वजह से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा रहता है। सुनने में भले ही यह बात अजीब लगे, लेकिन डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने इस बारे में रिसर्च की है, और पता चल है कि भारत में साड़ी पहनने की वजह से महिलाएं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का शिकार हो रही हैं। साड़ी के अलावा कई अन्य तरह के कपड़ों को गलत तरीके से पहनने की वजह से कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं साड़ी कैंसर और कांगड़ी कैंसर के बारे में।
साड़ी और कांगड़ी कैंसर क्या है?- What is Saree And Kangdi Cancer in Hindi
साड़ी पहनने की वजह से होने वाले कैंसर को मेडिकल की भाषा में Squamous Cell carcinoma (SCC) कहा जाता है। इस तरह का कैंसर भारतीय महिलाओं में खूब देखने को मिल रहा है। बीते कुछ सालों में साड़ी कैंसर के मामले तेजी से बढ़े हैं। एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप कहते हैं, "भारत के ग्रामीण इलाकों में महिलाएं सालभर साड़ी पहनती हैं। कुछ रिसर्च में पता चल है, कि साड़ी पहनने की वजह से कमर पर निशान पड़ जाता है। यह निशान कमर पर पेटीकोट पहनने वाले सूती नाड़े की वजह से पड़ता है। इसकी रगड़ के कारण कमर पर काला निशान पड़ जाता है। आगे चलकर इस जगह पर स्किन कैंसर पनपने का खतरा बढ़ जाता है। बहुत ज्यादा गरम वातावरण में रहने वाली महिलाओं में इस तरह की समस्या का खतरा ज्यादा रहता है।" रिसर्च में कहा गया है कि बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में इस तरह के मामले ज्यादा आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: टाटा इंस्टिट्यूट के डॉक्टरों ने खोजा कैंसर का नया इलाज, दूसरी बार नहीं होगा कैंसर
साड़ी कैंसर के अलावा कश्मीरी महिलाओं में कांगड़ी कैंसर का खतरा बढ़ा है। कांगड़ी कैंसर भी एक तरह का स्किन कैंसर है। इस तरह का कैंसर महिलाओं और पुरुष दोनों में हो सकता है। दरअसल, ठंड के दिनों में कश्मीर के लोग मिट्टी के बर्तन में आग रखकर कपड़े के अंदर रख लेते हैं। इससे उन्हें ठंड से राहत मिलती है। लेकिन पेट और जांघों के आसपास की स्किन पर लगातार गर्मी की वजह से इस तरह के कैंसर के पनपने का खतरा बढ़ जाता है।
इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान
टाइट जींस और अन्य कपड़ों से भी नुकसान
साड़ी और कांगड़ी के अलावा टाइट जींस पहनने की वजह से भी कैंसर जैसी घातक बीमारी का खतरा बढ़ा है। बेहद टाइट कपड़े में घंटों तक रहने की वजह से शरीर के उस हिस्से को नुकसान पहुंचता है। इसकी वजह से प्राइवेट पार्ट्स को नुकसान समेत टेस्टीकुलर कैंसर (अंडाशय का कैंसर) का खतरा भी बढ़ जाता है।
कैंसर से बचाव कैसे करें?
कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए डाइट और लाइफस्टाइल का ध्यान रखना चाहिए। हेल्दी और पौष्टिक फूड्स का सेवन और एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से कैंसर के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शरीर में कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर उचित कदम उठाने से जान जाने का खतरा कम हो जाता है। शरीर में कैंसर की शुरुआत होने पर दिखने वाले लक्षण बेहद सामान्य होते हैं। इसकी वजह से लोग इन लक्षणों को नजरअंदाज कर देते हैं। कैंसर से बचाव के लिए साल भर में एक बार स्क्रीनिंग करानी चाहिए और लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।
(Image Courtesy: freepik.com)