आपके बच्‍चों को नुकसान पहुंचा सकता है सेनिटाइजर

अगर आपका बच्‍चा भी हैंड सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करता हैं तो सावधान हो जाएं। एक नए शोध के अनुसार हैंड सेनिटाइजर आपके मासूम बच्‍चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपके बच्‍चों को नुकसान पहुंचा सकता है सेनिटाइजर


माता-पिता अपने बच्‍चों को कीटाणुओं से बचाने के लिए हैंड सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करने की सलाह देते हैं, अगर आपके बच्‍चे भी हैंड सेनिटाइजर का इस्‍तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। एक नए शोध के अनुसार हैंड सेनिटाइजर आपके मासूम बच्‍चों के लिए नुकसानदायक हो सकता है।

 

यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल (सीडीसी) एंड प्रिवेंशन के अनुसंधानकर्ताओं ने अपने अध्ययन में पाया है कि सेनिटाइजर के संपर्क में आने से बच्चों को पेट दर्द, मतली, उल्टी, आंखों में जलन जैसे शिकायते देखने को मिलती है।

अध्‍ययन के अनुसार शोधकर्ताओं ने 2011 से 2014 के बीच हैंड सेनिटाइजर से प्रभावित करीब 70 हजार बच्चों का अध्ययन किया, जिनमें करीब 12 बच्चों की आंखें भी प्रभावित हुई थी। अध्‍ययन के अनुसार 91 प्रतिशत मामलों में हैंड सेनिटाइजर का दुष्प्रभाव तब होता है, जब बच्चों की उम्र पांच साल से कम होती है।

अध्‍ययन में शोधकर्ताओं ने छोटी उम्र के बच्चों के हाथ साफ करने लिए साबुन और पानी के इस्तेमाल करने की सलाह दी है और यदि साबुन व पानी उपलब्ध नहीं है तो हैंड सेनिटाइजर में 60 प्रतिशत  अल्कोहल को मिलाकर उपयोग करना चाहिए।

News Source : IANS

Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

प्लास्टिक सर्जरी के बाद आयशा ने ट्रोर्ल्स को इंस्टाग्राम पर दिया मुंह तोड़ जवाब

Disclaimer