बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ऐसी हैं, जिन्होंने अपने लुक को अच्छा और बेहतर करने के लिए प्लास्टिक सर्जरी का सहारा लिया है। कई को इसमें सफलता हासिल हुई है, तो कई ट्विटर या फेसबुक जैसी सोशल मीडिया वेबसाइट पर ट्रोल्स का शिकार हुई हैं। फैन्स को निराश करने और उनकी बातें सुनने के बाद भी बॉलीवुड एक्ट्रेस ने सर्जरी के बाद भी अपनी जिंदगी में ऊचाइयां हासिल की हैं।
जी हां, हम बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही आयशा टाकिया की प्लास्टिक सर्जरी के बारे में। फिल्मों से दूरी बनाने और मां बनने के बाद वह एक इवेंट में शिरकत करती नजर आईं। उनके फेस की प्लास्टिक सर्जरी को देखने के बाद सभी लोग हैरान रह गए।
दरअसल, इवेंट में जब वह एंटर हुईं, तो उनके लिप्स पहले के मुकाबले थोड़े मोटे लग रहे थे। मीडिया में जब उनकी यह प्लास्टिक सर्जरी वाली फोटो वायरल हुई, तो वह भी चुप नहीं बैठीं। अगले ही दिन उन्होंने सोशल वेबसाइट का सहारा लेते हुए ट्रोर्ल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया।
जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने किसी तरह की फेस प्लास्टिक सर्जरी कराई है, तो उन्होंने इसके बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। इसके बाद इस एक्ट्रेस ने अपनी एक सेल्फी डालते हुए इंस्टाग्राम पर ट्रोर्ल्स को मुंह तोड़ जवाब दिया और लिखा कि “मैं अपने इन लंबे हाथों से सेल्फी ले रही हूं। क्यों नहीं, हंसते हुए! #StopSelfieShaming सभी लड़के और लड़कियां, जो खुद की पिक्चर लेते हैं और खुद से प्यार करते हैं, उन्हें खुद पर यकीन होने के साथ खुश रहना चाहिए। किसी को उन्हें उनका कॉन्फिडेंस कम करने का मौका नहीं देना चाहिए। हम एक ऐसी दुनिया में रहते हैं, जहां, लोग आपको जज करते हैं और परेशान करते हैं। इसलिए जो हम हैं, हमें उससे ऊपर उठते हुए खुद पर भरोसा करना चाहिए। खुद को प्यार करें #ayeshatakia”।
Image Source- Jagran.com
Read More Health Related Articles In Hindi