नमक का अधिक सेवन गुर्दे के लिए खतरनाक

ज्यादा नमक के सेवस ने आपके गुर्दे को खतरा हो सकता है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में ये बात सामने आई है कि नमक की एक निश्चित मात्रा से अधिक सेवन डायलिसिस का खतरा पैदा करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
नमक का अधिक सेवन गुर्दे के लिए खतरनाक


खाने में नमक का ज्यादा इस्तेमाल गुर्दे के लिए नुकसानदायक हो सकता है। एक रिसर्च में ये बात सामने आई है।

Salt in Hindiरिसर्च करने वालों का कहना है कि नमक के ज्यादा इस्तेमाल जो कि औसत 4.7 ग्राम प्रतिदिन है, इसका संबंध डायलिसिस के खतरे से है। हालांकि कम मात्रा (औसत दो ग्राम प्रतिदिन) में नमक के इस्तेमाल का भी अभी तक फायदा मालूम नहीं चल पाया है।

नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ आयरलैंड के एंड्रय़ू स्मिथ ने कहा, 'हमारी खोज पौष्टिक आहार के फायदों का विस्तार है। शोध में पता चला है कि पौष्टिक आहार गुर्दे की समस्याओं से बचाता है।'

इस रिसर्च की पुष्टि एक अन्य रिसर्च से हुई है, जिसमें पता चला है कि कम मात्रा में नमक का इस्तेमाल एल्बुमिनुरिया के खतरे को कम करता है। ये गुर्दे के खराब होने का प्रमुख लक्षण है।

ये रिसर्च पेंसिलवेनिया के फिलेडेल्फिया में 11 नवंबर से 16 नवंबर, 2014 तक आयोजित अमेरिकन सोसाइटी ऑफ नेफ्रोलॉजी (एएसएन) के गुर्दा सप्ताह में प्रस्तुत की गई है।

 

Source - MF Monitor

Image Source - Getty Images

Read More Article On Health News in Hindi

Read Next

रीढ़ की हड्डी की चोट से मस्तिष्क को खतरा

Disclaimer