साबूदाने का अधिकतर इस्तेमाल हम व्रत में करते हैं। कई लोग व्रत में इसके तरह-तरह के डिशेज बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने साबूदाने का इस्तेमाल हेयरमास्क बनाने के लिए किया है? अगर नहीं, तो चलिए आज हम साबूदाने से हेयर मास्क बनाने की विधि के बारे में जानेंगे। इसमें भरपूर रूप से स्टार्च होता है, जो बालों को मुलायम बनाने में आपकी मदद कर सकता है। साबूदाने के हेयर मास्क से आपके बालों की कई तरह की परेशानी दूर हो सकती है। आइए जानते हैं घर में किस तरह तैयार करें साबुदाना हेयर मास्क-
साबूदाना हेयर मास्क विधि
आवश्यक सामाग्री
- 4 बड़े चम्मच साबूदाना
- 2 चम्मच दही
- 3 चम्मच एलोवेरा जेल

कैसे तैयार करें हेयर मास्क
- सबसे पहले साबूदानों को मिक्सी में अच्छी तरह से पीसकर पाउडर बना लें।
- अब एक पैन में 1 गिलास पानी डाले और इसे अच्छी तरह से उबलने दें।
- इसके बाद इसमें साबूदाना पाउडर मिलाएं।
- करीब 10 से 15 मिनट तक इस पकने दें।
- अब इसे एक बाउल में रखकर ठंडा करें।
- पेस्ट ठंडा होने के बाद इसमें दही का पेस्ट और एलोवेरा जेल मिलाएं।
- अब इन पेस्ट को अपने बालों में लगाएं।
- करीब 45 मिनट के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें।
- ध्यान रहे कि बालों में हेयर मास्क लगाने से पहले तेल ना लगाएं। इससे आपको फर्क नहीं दिखेगा।
- पेस्ट को लगाने के बाद बालों को शैम्पू से साफ ना करें।
- पेस्ट लगाने से पहले बालों को शैंपू से अच्छी तरह साफ कर लें।
- उसके बाद ही बालों में साबुदाने का हेयर मास्क लगाएं।
- इससे आपके बालों को संपूर्ण पोषक तत्व मिलेगा।
साबूदाना हेयरमास्क लगाने के फायदे
बाल होते हैं सीधे
अगर आप स्ट्रेट बाल चाहते हैं, तो सप्ताह में इस हेयर मास्क का जरूर इस्तेमाल करें। इस मास्क से आपके बाल सीधे होंगे। इसके साथ ही इससे आपके बालों को पोषक तत्व मिलेगा। वहीं, जो लोग डैंड्रफ से परेशान हैं, उनके लिए भी यह हेयर मास्क बहुत ही फायदेमंद है। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बालों का रुखापन खत्म होता है। साथ ही बालों में चमक आती है। बालों को लंबा और घना बनाने में भी यह मास्क आपकी मदद करेगा।
टॉप स्टोरीज़
दो मुंहे बालों से छुटकारा
दो मुंहे बालों से परेशान लोगों के लिए भी यह हेयरमास्क वरदान है। इसमें किसी तरह का कोई केमिकल प्रोडक्ट नहीं होता है। ऐसे में आपको इससे नेचुरल तत्व आपके बालों को मिलते हैं। साबूदाना हेयर मास्क आपके बालों को स्मूथ और हेल्दी बनाता है। इससे दो मुंहे बालों की समस्या से भी आपको राहत मिलेगा।
इसे भी पढ़ें - उबली चाय पत्तियों को फेंकने से पहले जान लें इसके फायदे, बालों में इस तरह लगाने से दूर होंगी कई समस्याएं
सिल्की रहेंगे आपके बाल
साबूदाने में स्टार्च भरपूर रूप से होता है, जो आपके बालों को सिल्की और चमकदार बनाने में आपकी मदद करता है। सप्ताह में एक बार इस हेयरमास्क के इस्तेमाल से आपके बाल चमकदार बनते हैं।
Read More Article On Hair Care In Hindi