Expert

स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं एंटीऑक्सिडेंट्स, डॉक्टर से जानें इनके फायदे

पौष्टिक और संतुलित डाइट आपको स्वस्थ बनाने के साथ ही आपको स्किन को भी चमकाने में मदद करती है। इस लेख में जानते हैं कि स्किन को चमकाने के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स की क्या भूमिका होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
स्किन को हेल्दी रखने के लिए बहुत जरूरी होते हैं एंटीऑक्सिडेंट्स, डॉक्टर से जानें इनके फायदे

आजकल हर कोई स्वस्थ और चमकती त्वचा चाहता है, लेकिन प्रदूषण, असंतुलित आहार और तनाव के कारण त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। ऐसे में एंटीऑक्सीडेंट्स (Antioxidants) महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह फ्री रेडिकल्स (Free Radicals) से लड़ते हैं और त्वचा को स्वस्थ बनाए रखते हैं। फ्री रेडिकल्स स्किन में आने वाली झुर्रियों का कारण बनती हैं। वहीं, एंटीबायोटिक्स स्किन को कोशिकाओं को डैमेज होने से बचाते हैं। इस लेख में एंसेट्रिक्स डाइट क्लीनिक की डाइटिशयिन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि स्किन को हेल्दी बनाए रखने में एंटीऑक्सीडेंट्स का क्या महत्व होता है। 

एंटीऑक्सीडेंट्स क्या हैं? - What is Antioxidants in Hindi

एंटीऑक्सीडेंट्स वे कम्पाउंड होते हैं जो ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस (Oxidative Stress) को कम करते हैं और फ्री रेडिकल्स के हानिकारक प्रभावों से बचाव करते हैं। फ्री रेडिकल्स  शरीर की कोशिकाओं को नुकसान पहुंचाते हैं, जिससे झुर्रियां, सूखापन और अन्य त्वचा समस्याएं हो सकती हैं।

role-of-antioxidants-for-skin-in

त्वचा के लिए महत्वपूर्ण एंटीऑक्सीडेंट्स - Important Antioxidants for Skin in Hindi

विटामिन C

विटामिन C एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और कोलेजन (Collagen) उत्पादन को बढ़ावा देता है। यह त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है।

बीटा-कैरोटीन (Beta-Carotene)

यह एक प्रकार का विटामिन A है जो त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है। यह त्वचा की कोशिकाओं की मरम्मत और पुनर्निर्माण में सहायक होता है।

विटामिन E

विटामिन E त्वचा की नमी बनाए रखता है और सूरज की यूवी किरणों (UV Rays) से बचाव करता है। यह त्वचा की जलन और सूजन को कम करता है और त्वचा को गहराई से पोषण प्रदान करता है।

रिस्वेराट्रॉल (Resveratrol)

यह एंटीऑक्सीडेंट अंगूर और ब्लूबेरी जैसे फलों में पाया जाता है और त्वचा की सूजन को कम करता है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने में मदद करता है।

फ्लेवोनॉइड्स (Flavonoids)

यह ग्रीन टी और डार्क चॉकलेट में पाए जाते हैं और त्वचा को हाइड्रेटेड और चमकदार बनाए रखते हैं।

त्वचा के लिए एंटीऑक्सीडेंट्स के लाभ - Antioxidants Benefits For Skin In Hindi 

  • एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की कोशिकाओं को नुकसान से बचाते हैं और उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करते हैं, जिससे झुर्रियां कम होती हैं।
  • सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं। एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा की सुरक्षा करते हैं और सनबर्न से बचाते हैं।
  • यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है, जिससे त्वचा चमकदार और स्वस्थ दिखती है।
  • एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा में तेल के संतुलन को बनाए रखते हैं और सूजन को कम करके मुंहासों को रोकने में मदद करते हैं।
  • त्वचा में जलन, खुजली और लालिमा को कम करने में एंटीऑक्सीडेंट्स मदद करते हैं, जिससे संवेदनशील त्वचा को राहत मिलती है।

इसे भी पढ़ें : स्किन में नई जान डालना है तो इन 5 तेलों को मिक्स करके लगाएं, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

एंटीऑक्सीडेंट्स त्वचा को स्वस्थ, चमकदार और युवा बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह फ्री रेडिकल्स से लड़कर त्वचा को प्राकृतिक रूप से पोषण प्रदान करते हैं। संतुलित आहार, स्वस्थ जीवनशैली और सही स्किन केयर उत्पादों का उपयोग करके हम अपनी त्वचा को लंबे समय तक सुंदर और स्वस्थ बनाए रख सकते हैं।


Read Next

स्किन में नई जान डालना है तो इन 5 तेलों को मिक्स करके लगाएं, जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer