बायें हाथ से काम करने वाले हो सकते हैं मनोरोगी

बायें हाथ से काम करने वालों में मनोरोग जैसी बीमारी से ग्रस्‍त होने की आशंका अधिक होती है, अधिक जानने के लिए इस स्‍वास्‍थ्‍य समाचार को पढ़ें।
  • SHARE
  • FOLLOW
बायें हाथ से काम करने वाले हो सकते हैं मनोरोगी


बायें हाथ से काम करने वाले लोगों में मनोरोग होने की संभावना अधिक होती है, ऐसे लोग किसी न किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रस्‍त होते हैं। हाल ही में छपी एक शोध की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ।

Mental Disorders High in Left Handedयेल युनिवर्सिटी ने इस पर शोध किया और पाया कि परंपरागत रूप से बायें हाथ से काम करने वाले लोगों के मनोरोगी होने की आशंका बढ़ जाती है।

 

सेज ओपेन में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रत्‍येक 10 में से चार मनोरोग से पीडि़त लोग बायें हाथ का सहारा लेकर काम करते हैं।

 

कुछ मामलों में ऐसे लोगों में लिंग परिवर्तन करने की इच्‍छा भी ज्‍यादा होती है। इन नये शोधों की मानें तो बायें हाथ से ज्‍यादा काम करने की आदत के पीछे व्‍यक्ति के विकास से जुड़े मामले शामिल होते हैं।


इन वजहों से उनमें मानसिक विकार होने के खतरे भी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही उनकी दुर्घटना होने की आशंका होने की संभावना भी बढ़ जाती है।


एक अन्‍य शोध के अनुसार गर्भ की कुछ जटिलताओं के कारण बच्‍चों में बायें हाथ से काम करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है।


पर्थ के ग्रेलैंड अस्‍पताल के शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया और पाया कि जो महिलायें गर्भावस्‍था के दौरान धूम्रपान करती हैं उनके बच्‍चों में इस प्र‍वृत्ति का विकास ज्‍यादा होता है।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

कैंसर की चपेट में आने वालों में बच्चों की संख्या ज्यादा

Disclaimer