बायें हाथ से काम करने वाले लोगों में मनोरोग होने की संभावना अधिक होती है, ऐसे लोग किसी न किसी प्रकार की मानसिक बीमारी से ग्रस्त होते हैं। हाल ही में छपी एक शोध की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ। येल युनिवर्सिटी ने इस पर शोध किया और पाया कि परंपरागत रूप से बायें हाथ से काम करने वाले लोगों के मनोरोगी होने की आशंका बढ़ जाती है।
सेज ओपेन में छपी इस रिपोर्ट के मुताबिक शोधकर्ताओं ने पाया कि प्रत्येक 10 में से चार मनोरोग से पीडि़त लोग बायें हाथ का सहारा लेकर काम करते हैं।
कुछ मामलों में ऐसे लोगों में लिंग परिवर्तन करने की इच्छा भी ज्यादा होती है। इन नये शोधों की मानें तो बायें हाथ से ज्यादा काम करने की आदत के पीछे व्यक्ति के विकास से जुड़े मामले शामिल होते हैं।
इन वजहों से उनमें मानसिक विकार होने के खतरे भी बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही उनकी दुर्घटना होने की आशंका होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
एक अन्य शोध के अनुसार गर्भ की कुछ जटिलताओं के कारण बच्चों में बायें हाथ से काम करने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है।
पर्थ के ग्रेलैंड अस्पताल के शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया और पाया कि जो महिलायें गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान करती हैं उनके बच्चों में इस प्रवृत्ति का विकास ज्यादा होता है।