ऋषि कपूर लंबे समय के बाद कैंसर से हुए मुक्‍त, फिल्‍म डायरेक्‍टर ने दी ये जानकारी

राहुल ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि "ऋषि कपूर (चिंटू) अब कैंसर फ्री हैं" ऋषि के कैंसर से मुक्‍त होने की खबर सुनकर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के माध्‍यम से उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ऋषि कपूर लंबे समय के बाद कैंसर से हुए मुक्‍त, फिल्‍म डायरेक्‍टर ने दी ये जानकारी

राजमा चावल, मुल्‍क, 102 नॉट आउट, कपूर एंड सन्‍स और अग्निपथ जैसी फिल्‍मों में अपनी अदाकारी का लोहा मनवा चुके 66 वर्षीय ऋषि कपूर कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद जंग जीत गए हैं। वह अब पूरी तरह से कैंसर से मुक्‍त हो चुके हैं। इस बात की जानकारी फिल्‍म डायरेक्‍टर राहुल रवैल ने सोशल मीडिया के माध्‍यम से उनके फैंस को बताया है। राहुल ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि "ऋषि कपूर (चिंटू) अब कैंसर फ्री हैं" ऋषि के कैंसर से मुक्‍त होने की खबर सुनकर उनके प्रशंसक सोशल मीडिया के माध्‍यम से उन्‍हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। 

 

अज्ञात है बीमारी 

ऋषि कपूर को कौन सा कैंसर था यह अभी अज्ञात है। इसकी जानकारी उन्‍होनें नहीं दी है। दरअसल, ऋषि सितंबर 2018 में इलाज के लिए न्‍यूयॉर्क गए थे, जिसके बाद उन्‍होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से जानकारी दी थी कि वह ट्रीटमेंट के लिए अमेरिका जा रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने ये नहीं बताया था कि उन्‍हें कौन सी बीमारी हुई है। यहां तक कि इस संबंध में रणबीर और उनकी मां नीतू कपूर ने भी कभी ऋषि की बीमारी के बारे में नहीं बताया।   

नीतू कपूर ने कैंसर के बारे में किया था पोस्‍ट 

नए साल पर ऋषि की पत्‍नी नीतू कपूर के एक पोस्ट से यह शक हुआ था कि ऋषि कपूर को कैंसर है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था कि 'मैं कामना करती हूं कि कैंसर सिर्फ एक राशि बनकर रह जाए'। हालांकि इसके बाद भी कपूर फैमिली में से किसी ने भी इस बात पर मुहर नहीं लगाई थी कि ऋषि कपूर न्यू यॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहे थे। 

 

हालांकि फिल्‍म डायरेक्‍टर राहुल रवैल द्वारा फेसबुक किए उनके पोस्‍ट से अब ये साफ हो गया है कि ऋषि को कैंसर था, जिससे अब वह पूरी तरह से मुक्‍त हो चुके हैं। हालांकि उनके फैंस को यह भी जानने की इच्‍छा होगी कि उन्‍हें कौन सा कैंसर था, जिससे वह लड़कर दुबारा सामान्‍य जिंदगी में वापस लौटे हैं। 

Read More Health News In Hindi

Read Next

5 साल तक के बच्चों के लिए खतरनाक है 1 घंटे से ज्यादा टीवी और मोबाइल का प्रयोग: WHO

Disclaimer