
Rice and Coconut Milk for Hair : बालों को मजबूत बनाए रखने के लिए चावल और नारियल का दूध काफी प्रभावी हो सकता है। चावल और नारियल के दूध में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन बी, विटामिन ई और जिंक होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बेहतर करते हैं। साथ ही बालों को स्ट्रेट बनाए रखने में चावल और नारियल का दूध फायदेमंद हो सकता है।
चावल और नारियल के दूध से तैयार करें हेयर मास्क - Rice and Coconut Milk Hair Mask Recipe
आवश्यक सामग्री
- ऑर्गेनिक चावल - 1 कप
- नारियल का दूध - 1 कप
- कैस्टर ऑयल - 2 बड़े चम्मच
विधि
- सबसे पहले चावल को करीब 10 घंटे के लिए पानी में भिगोकर छोड़ दें।
- इसके बाद भिगोए हुए चावल को ग्राइंडर से अच्छी तरह से बारीक पीसकर पेस्ट तैयार कर लें।
- अब इसमें नारियल का दूध मिक्स कर लें।
- इसके बाद इसमें 2 टेबल स्पून कैस्टर ऑयल मिक्स करके अच्छी तरह से फेंट लें।
- अब इसे अपने बालों पर लगाएं और करीब 2 घंटे के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद आप अपनी पसंदीदा शैम्पू और कंडीशनर से अपने बालों को धो लें।
- बेहतर रिजल्ट के लिए इस पैक को महीने में दो बार लगाएं।
बालों के लिए नारियल का दूध और चावल के फायदे - Rice and Coconut Milk Benefits for Hair
नारियल के दूध के फायदे
- नारियल का दूध बालों में लगाने से बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
- यह आपके बालों को हाइड्रेट रखता है।
- बालों में होने वाली खुजली की परेशानी को दूर करने में नारियल का दूध फायदेमंद हो सकता है।
- नारियल का दूध बालों की चमक को बढ़ाने में असरदार है।
- नियमित रूप से नारियल का दूध बालों में लगाने से डैंड्रफ की परेशानी को दूर किया जा सकता है।
चावल से बालों को होने वाले फायदे
- बालों में चावल लगाने से स्कैल्प की गहाई से सफाई होती है।
- चावल हेयर मास्क लगाने से आपके बाल स्ट्रेट होते हैं।
- यह बालों से एक्स्ट्रा ऑयल को हटाने में प्रभावी होता है।
बालों के लिए कैस्टर ऑयल के फायदे
- बालों की ग्रोथ के लिए कैस्टर ऑयल फायदेमंद होता है।
- कैस्टर ऑयल से स्कैल्प की सूजन कम होती है।
- यह बालों में नमी को बनाए रखने मेें असरदार हो सकता है।
- कैस्टर ऑयल बालों की शाइन को अच्छा कर सकता है।
बालों में नारियल का दूध और चावल हेयर मास्क लगाने से काफी फायदा हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको इसमें मौजूद सामग्री से एलर्जी है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें।