जुओं पर भारी है ऑलिव ऑयल

बालों से जुएं निकालने के लिए जैतून तेल के प्रयोग के बारे में विस्तार से जानें।
  • SHARE
  • FOLLOW
जुओं पर भारी है ऑलिव ऑयल


जैतून का तेल बालों और त्वचा दोनो के लिए बेहतर माना जाता है। विटमिन ए, बी, सी, डी और ई के साथ-साथ जैतून के तेल में आयरन और पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, जो बालों की कोमलता और मजबूती बढ़ाने में मदद करते हैं। यह ओलेइक एसिड और ओमेगा-9 फैटी एसिड का भी अच्छा स्रोत है। इसके साथ ही इस तेल के प्रयोग से बालों के जुएं भी बाहर निकालें जा सकता है।

इसे भी पढ़े: आयुर्वेदिक तरीके से निकाले जुएं

  • बालों में अगर जुएं की समस्या हो तो सप्ताह में तीन बार बालों में जैतून का तेल लगाएं।जैतून का तेल जुओं को सांस लेने नहीं देता और उन्हें मार देता है। उसके बाद कंघी करें। इससे आसानी से जुएं की समस्या खत्म हो जाएगी।
  • जैतून के तेल को टी ट्री आयल,प्राकृतिक शैम्पू और नारियल के तेल के साथ पेस्ट बनाएं। यह एक प्राकृतिक कीटनाशक है जो कि जुओं को हटाने में काफी असरकारी है।इसे सिर पर लगाएं और 30 मिनट बाद गर्म पानी से धो लें। भीगे बालों को कंघी करके मृत जुओं को निकालें।
  • 1 कप जैतून के तेल और 1 कप लिक्विड साबुन को मिला लें। इसे सिर में लगाएं और 1 घंटे में कंडीशनर द्वारा धो दें। फिर कंघी के जरिए जूं को निकाल दें।रात को सिर में जैतून का तेल लगाएं और सिर को तौलिये या शावर कैप से ढक लें। कंघी करके छोटे जुओं को निकाल दें और ट्री आयल युक्त हर्बल शैम्पू से बाल धो लें।

इसे भी पढ़े : जैतून तेल के फायदें के बारे में जानें

  • जैतून के तेल और एल्‍कोहल को मिला लें। इस मिश्रण को अपने सिर पर लगाएं और रात भर लगा रहने दें। इसके बाद, सुबह सिर धो लें। आप चाहें तो नीम का तेल, लौंग का तेल, दालचीनी का तेल आदि प्रकार के तेलों का इस्‍तेमाल भी कर सकते हैं।
  • बेकिंग सोडा भी जूं निकालने में काफी मदद करता हैं । आप बेकिंग सोडा में जैतून का तेल मिक्स कर लें और इसे अपने सिर पर लगा लें । रात भर लगा रहने के बाद सुबह धो लें।अच्‍छे परिणाम पाने के लिए इस उपाय को एक सप्‍ताह में दो बार करें।


इस तरह आप जैतून के तेल के प्रयोग से बालों से जुएं निकाल सकती है।

 

Image Source-Getty

Read More Article on Hair Care in Hindi

Read Next

टूथब्रश से दांत ही नहीं चेहरा भी चमकायें

Disclaimer