अगर प्यार करना मुश्किल है तो प्रपोज करना इससे ज्यादा मुश्किल काम होता है। बहुत से लोग रोमांटिक फिल्म देखकर ये सीखते हैं कि कोई कैसे प्यार करने वाले शख्स से प्यार का इजहार करता है। लेकिन फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले कई कोशिश असल जिंदगी में नहीं आजमाई जाती। जिससे आप प्यार करते हैं इससे साथ ये भी जरूरी होता है कि आप उससे अपने प्यार का इजहार कैसे कर रहे हैं।
प्यार का इजहार करना कहना तो आसान होता है लेकिन कई बार इजहार करने में गलतियां ही हमारा नुकसान करा देती है। इसके लिए जरूरत होती है कि हम सही समय में सही तरीके से प्यार का इजहार करें जिससे हम प्यार करते हैं। कई बार दो पार्टनर्स के बीच की समझ वहां प्यार तक नहीं पहुंच पाती जिस वजह से कई बार ऐसे प्यार अधूरे ही रह जाते हैं। हम आपको बताएंगे कि आप अगर किसी से प्यार करते हैं तो उससे अपने प्यार का इजहार कैसे करें या फिर उन्हें प्रपोज करते हुए किन बातों का ध्यान रखें।
बहुत जल्दी प्रपोज करना
अक्सर ऐसा कई लोगों के साथ होता है कि दोस्ती के कुछ दिन बाद ही लोग प्रपोज कर देते हैं जिसकी वजह से या तो सामने वाला शख्स नाराज हो जाता है या फिर उसका जवाब ना में होता है। ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि आप जिससे प्यार का इजहार करते हैं उसके दिल में अभी तक वो भावनाएं नहीं आई होती।
कई मामले ऐसे भी होते हैं जिनमें लोग पहली मुलाकात में ही मिलने के बाद ही प्रपोज कर देते हैं जबकि ये आपकी सबसे बड़ी गलती होती है, ऐसे में जवाब ना ही मिलता है। इसलिए जब भी आप किसी को प्रपोज करें तो ध्यान रखें कि पहले आप उनके दिल में अपने लिए प्यार बनाएं जिससे कि जब आप उन्हें प्रपोज करें तो आपको जवाब हां में मिले।
इसे भी पढ़ें: हर टूटते रिलेशनशिप को बचा सकते हैं ये 4 सीक्रेट्स, जानें
किसी भी जगह ना करें प्रपोज
कभी-कभी बात आगे तक बढ़ने के बाद आप कहीं भी सामने वाले शख्स को प्रपोज कर देते हैं। लेकिन इससे आप जिससे प्यार करते हैं उन्हें ऐसे प्रपोजल लेना कुछ खास नहीं लगता ना ही उन्हें ये याद रहता है। इसके साथ ही वो आपकी भावनाओं को भी अच्छे से समझ नहीं पाएंगे। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि जब आप किसी को प्रपोज करें तो इसके लिए आपको एक अच्छी जगह की तलाश करनी चाहिए जहां आप उन्हें अपने दिल की बात कहे। इससे वो भी आपकी दिल की बात अच्छी तरह से सुनेंगे।
समय दें
कुछ लोग प्यार में इतना खो जाते हैं कि वो जब प्रपोज करते हैं तो उन्हें उसी समय अपने प्रपोजल का जवाब चाहिए होता है। ऐसे में कई बार आपके सामने वाला पूरी तरह से तैयार नहीं होता, इसलिए आप उन्हें समय दें जिससे की वो आपके साथ गुजारे हुए पल को याद करें आपकी खूबियां तलाशें और आपका प्यार तलाश कर आपको जवाब दें। इससे उन्हें भी आपको समझने का मौका मिलेगा। अगर आप प्रपोज करने के बाद उन्हें उसी समय जवाब देने के लिए दबाव देते हैं तो ऐसे में आपकी बात भी बिगड़ सकती है।
इसे भी पढ़ें: इस अंदाज में करेंगे प्रेमिका को शादी के लिए प्रपोज, तो बन जाएगी बात
दिल की बात कहने में समय लगा देना
अगर आप जिससे प्यार करते हैं और उससे अपने दिल की बात कहने में डर रहे हैं या फिर कुछ ज्यादा समय लगा रहे हैं तो ध्यान रहे इससे आपका नुकसान भी हो सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप समझते हैं कि दिल की बात तब कहेंगे जब आपको लगेगा कि आपके सामने वाला शख्स आपसे प्यार करने लगा है लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपके सामने वाला शख्स चाहता है कि आप उन्हें अपने दिल की बात कहें। ऐसे में देरी होने से कहीं आपकी बात ना बिगड़ जाए इसलिए कोशिश करें कि जिससे आप प्यार करते हैं उसे सही समय में प्रपोज करें।
Read More Articles on Relationship in Hindi