रिश्तों में शिकायत होना बहुत ही आम बात है। जरूरी नहीं कि यह शिकायत सिर्फ कपल्स के बीच हो। सास-ससुर से लेकर माता-पिता तक के रिश्तों में शिकायत होती है। लेकिन यह शिकायत तक ही रहे, तो रिश्ता अच्छा रहता है। वहीं, अगर छोटी-मोटी शिकायत बड़ी हो जाए, तो रिश्तों में दरार पड़ने लगती है। इसलिए अगर आपको किसी से शिकायत है, तो इस शिकायत हो कम करने की कोशिश करें। रिश्तों में शिकायत बढ़ना अच्छा नहीं होता है। अगर आप अपनी शिकायत सही तरीके और अंदाज से करेंगे, तो आपका रिश्ता टूटने के बजाय मजबूत होगा। चलिए जानते हैं रिश्तों में शिकायत करने के दौरान किन बातों का रखना चाहिए ख्याल?
1. सकारात्मक बातों से करें शिकायत की शुरुआत
अगर आप अपने पार्टनर या फिर किसी अन्य से शिकायत करने जा रहे हैं, तो सीधे जाकर उनपर बरसें नहीं। शिकायत करने से पहले उनसे आराम से बात करें और धीरे-धीरे उन्हें अपनी शिकायत बताएं। अगर आप सीधे जाकर व्यक्ति पर बरसने लगेंगे, तो इससे शिकायत का प्रभाव उल्टा हो सकता है। हो सकता है कि आपके बीच लड़ाईयां और ज्यादा बढ़ने लगे। इसलिए हमेशा शिकायत करने की शुरुआत आराम से करें।
इसे भी पढ़ें - घर में आए नई बहू तो इन 6 तरीकों से करें उसे सपोर्ट, जल्द बनेगी अच्छी बॉन्डिंग
टॉप स्टोरीज़
2. अपनी शिकायतों को बढ़ने न दें
अक्सर हमारे मन में जब भी कुछ होता है, जिससे हमें बुरा लगा हो, तो हम उस बात को अपने पार्टनर या फिर अन्य किसी से छुपा लेते हैं। इस वजह से कई बार रिश्तों में गलत फहमियां बढ़ने लगती हैं। अगर आपके मन में अपने पार्टनर के लिए किसी भी तरह की गलतफहमी पैदा हुई है, तो उससे तुरंत बात करें। अपने मन की बातों को दिल में न रखें। इससे रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। अगर आप रिश्तों में दरार नहीं चाहते हैं, तो बात को बढ़ने न दें और अपने बीच हुई छोटी-मोटी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश करें।
3. बातों को घुमाएं नहीं
अगर आप अपने पार्टनर से किसी भी तरह की शिकायत करना चाहते हैं, तो उन्हें सीधे जाकर कहें। अपनी बातों को गोल-गोल घुमाएं नहीं। अगर आप अपनी शिकायत घुमा-घुमा कर करते हैं, तो इससे आपका पार्टनर काफी ज्यादा चिढ़ेगा। जिससे आपका रिश्ता खराब हो सकता है। इसलिए बातों को घुमाकर कहने के बजाय सीधे तौर पर कहना सही होता है।
4. मन की बातें कहें साफ
जब भी आपके बीच शिकायत कम हो, तो अपने दिल की बातों को कहने से कतराएं नहीं। इससे आपके बीच का रिश्ता मजबूत होगा। आप अपनी दिल की बातों को इस तरह से कहें, ताकि आपका पार्टनर आपकी बातों को समझे और उन्हें उसका बुरा भी न लगे।
इसे भी पढ़ें - दिलीप कुमार और सायरा बानो के 55 साल की लव स्टोरी में आए कई उतार-चढ़ाव, कपल्स को उनसे सीखनी चाहिए ये 4 बातें
5. पार्टनर की शिकायत जानने की करें कोशिश
अगर आपका पार्टनर आपसे शिकायत करे, तो उसके बातों को समझने की कोशिश करें। उनकी बातें पूरी हो जाने के बाद बातों या फिर शिकायत की जड़ को समझें। कई बात हम शिकायत को समझें, वगैर उसपर रिएक्शन कर देते हैं, जिससे रिश्ता संभलने के बजाय बिगड़ने लगता है। साथ ही आगे आपका पार्टनर आपसे शिकायत करने से कतराएगा और आगे का रिश्ता और ज्यादा खराब होने लगेगा। इसलिए जब भी कोई आपसे शिकायत करने आए, तो उसकी बातों को गौर से सुने और उन्हें समझने की कोशिश करें।
Read More Articles on Marriage in Hindi