Relationship Tips: पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए अपनाएं ये 4 'क्वारंटीन डेटिंग आइडियाज'

अगर आप भी अपने पार्टनर से मिलने के लिए बेताब है तो इन 4 क्वारंटीन डेटिंग आइडियाज का करें पालन। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: पार्टनर के साथ समय बिताने के लिए अपनाएं ये 4 'क्वारंटीन डेटिंग आइडियाज'


विश्वभर में तेजी से कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है, ऐसे में कई लोग अपनों से मिलने के लिए इंतजार में हैं। लेकिन रिलेशनशिप में ज्यादा इंतजार करना पार्टनर्स के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है। सभी अपने साथियों से मिलने के लिए बेताब हैं, लेकिन कोरोना वायरस के कारण वो ऐसा नहीं कर पा रहे। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अपने प्रेमी जोड़े से बिना डरे मिलने की कोशिश कर रहे हैं जबकि इस महामारी के बीच सभी को एक सामाजिक दूरी के साथ रहना जरूरी है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि आप अपने पार्टनर के साथ 'क्वारंटीन डेट' (Quarantine Date) का इंतजाम भी कर सकते हैं।

शायद ये आपको थोड़ा अटपटा सा भी लगे, लेकिन अगर आप अपने पार्टनर से इस महामारी के बीच मिलना चाहते हैं और अपने साथ अपने पार्टनर को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो आपके लिए 'क्वारंटीन डेट' काफी फायदेमंद हो सकती है। अब आप सवाल करेंगे कि इस तरह की डेट कैसे की जाए, तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको बताएंगे कि आप कैसे क्वारंटीन डेट कर सकते हैं। 

relationship tips

सोशल डिस्टेंसिंग वॉक

अगर आप अपने पार्टनर से बिना मिले अब नहीं रह सकते तो आपके पास सबसे बेहतरीन तरीका है सोशल डिस्टेंसिंग वॉक। इस वॉक के जरिए आप अपने पार्टनर को डेट भी कर सकेंगे साथ ही उनसे बातचीत भी कर सकते हैं। आप उन्हें शाम के समय वॉक पर चलने के लिए बुलाएं जिसमें आप और वो एक साथ वॉक करें, लेकिन ध्यान रहें आप अपने पार्टनर के साथ ज्यादा करीब जाने की कोशिश न करें। एक-दूसरे से सामाजिक दूरी का पालन जरूर करें। इससे आप एक दूसरे के साथ समय भी बिता सकेंगे और बिना करीब आए डेट भी कर सकेंगे। 

इसे भी पढ़ें: एश्वर्या बच्चन नहीं करती कभी अभिषेक का फोन चेक, जानें पार्टनर का फोन चेक करना कितना सही और कितना गलत

एक ही चीज अलग पकाएं

अगर आप अपने पार्टनर से मिलने में सक्षम नहीं है तो आप बिना मिले भी उनके साथ डेट प्लान कर सकते हैं। आप और आपके साथी एक साथ एक ही चीज को अलग-अलग पकाएं और फिर एक साथ खाना भी खाएं। इस पूरी प्रक्रिया के लिए आप सोशल मीडिया का सहारा ले सकते हैं और सोशल मीडिया के जरिए वीडियो कॉल से एक दूसरे के साथ खाना बनाने तक जुड़े रह सकते हैं। 

20 प्रश्नों का एक अच्छा पुराने जमाने का खेल खेलें

आप अपने साथी के साथ एक खेल खेल सकते हैं जिसमें आपक उनसे 20 सवाल करें और यह फोन कॉल या फेसटाइम में भी अनुवाद कर सकते हैं। आप किसी व्यक्ति, स्थान या चीज के बारे में अपने साथी से सवाल कर सकते हैं और उन्हें मिलने पर गिफ्ट दे सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें: सभी के रिलेशनशिप में दिखाई देते हैं ये 5 चरण, पार्टनर्स को बार-बार करना होता है सामना

अपने घर बुलाएं

इस महामारी के बीच बाहर कहीं भी जाना या किसी भी जगह डेटिंग करना काफी असुरक्षित सा हो सकता है। ऐसे में आपके पास एक विकल्प ये हो सकता है कि आप उन्हें अपने घर का न्योता दे सकते हैं। आप अपने पार्टनर को घर पर बुलाएं साथ ही उन्हें बताएं कि अगर वो पूरी तरह से सुरक्षित और स्वस्थ हैं तभी वो आपके पास आएं। घर पर आने के बाद भी आप दोनों के एक सामाजिक दूरी के साथ रहे और सभी नियमों का पालन करें। आप साथ में बात कर सकते हैं खाना खा सकते हैं। ये आपके लिए काफी सुरक्षित और बेहतर तरीका हो सकता है। 

Read more articles on Dating in Hindi

Read Next

Dating Tips: इन 5 तरीकों से पहचानें कि क्‍या आपको दोबारा अपने Ex से दिल लगाना चाहिए?

Disclaimer