Relationship Tips: पार्टनर के सामने अपने झूठ को करना चाहते हैं स्वीकार, तो अपनाएं ये आसान तरीके

अगर आपने भी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर के साथ झूठ बोला है तो जान लें कैसे अपने झूठ को करें स्वीकार।
  • SHARE
  • FOLLOW
Relationship Tips: पार्टनर के सामने अपने झूठ को करना चाहते हैं स्वीकार, तो अपनाएं ये आसान तरीके

रिलेशनशिप को सही से चलाने के लिए पार्टनर्स को काफी मेहनत करनी पड़ती है और कई बार झूठ भी बोलना पड़ जाता है। लेकिन झूठ छोटा हो तो ये आप नजरअंदाज कर सकते हैं, वहीं, अगर आपने अपने पार्टनर से कोई बड़ा झूठ बोला है तो ऐसे में ये आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। कई लोग झूठ बोलने के बाद इस सोच में डूब जाते हैं कि जब उनके साथी को इस बारे में पता चलेगा तो वो कितना नाराज होगा। इसके साथ ही अगर आपके झूठ स्वीकार करने से पहले ही आपका साथी ही आपका झूठ पकड़ ले तो शायद इससे आपका रिश्ता भी खत्म हो सकता है।

इस समस्या से निकलने के लिए एक ही रास्ता है कि आप अपने बोले हुए झूठ को आसानी से स्वीकार करें और उन्हें समझाएं कि आपने झूठ क्यों बोला था। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि मैं कब अपने साथी के सामने झूठ को स्वीकार करूं। तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है हम आपको इस लेख के जरिए बताएंगे कि आपको कब ये स्वीकार करना चाहिए। 

बाहर मिलने बुलाएं

अगर आपने अपने पार्टनर के साथ झूठ बोला है तो आप अपने साथी को पहल करने का इंतजार न करें बल्कि आप खुद ही उन्हें मिलने के लिए बुलाएं और उन्हें बताएं कि कब आपने उनसे झूठ बोला। जरूरी नहीं कि वो आपसे नाराज ही हों, क्योंकि गलती मानना बहुत अच्छा होता है, इससे आपके रिश्ते में प्यार और भरोसा दोनों बढ़ सकते हैं। इसलिए आप उन्हें अपना झूठ बताएं और उन्हें समझाएं कि आपने ऐसा क्यों किया था। ऐसा करना आपके लिए और आपके रिलेशनशिप के लिए बेहतर हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: क्या नया-नया रिलेशनशिप आपके लिए परेशानी बनता जा रहा है? ये 5 बातें हैं रिलेशनशिप एंग्जायटी का संकेत

'मैं' शब्द से स्वीकार करें अपना झूठ

आप अपने पार्टनर को अपना झूठ बताने जा रहे हैं या फिर उनके सामने अपना झूठ स्वीकार कर रहे हैं तो आप 'मैं' शब्द का इस्तेमाल ही करें, इससे आपके पार्टनर को ये समझ आता है कि आप अपनी गलती मान रहे हैं और इस पर आप शर्मींदा हैं। आप कोशिश करें कि बिना उन्हें नाराज करें खुद को झूठ बोलने का दोषी बता दें। हो सकता है आपका साथी कुछ देर या कुछ दिनों के लिए नाराज रहे लेकिन वो आप पर फिर भरोसा करने के लिए सक्षम रहेगा। अगर आप अपने झूठ को स्वीकार करते हुए भी कुछ चीजें छिपा लेंगे या उन्हें किसी और पर थोपने की बात कहेंगे तो ऐसे में आपका रिश्ता और खराब हो सकता है। इसलिए आप अपनी गलती खुद पर ही लें तो ज्यादा अच्छा होगा। 

इसे भी पढ़ें: एश्वर्या बच्चन नहीं करती कभी अभिषेक का फोन चेक, जानें पार्टनर का फोन चेक करना कितना सही और कितना गलत

झूठ की पूरी सच्चाई बताएं

आपने अपने साथी से इस बारे में झूठ बोलकर उस बात को छिपाए रखा और अगर उन्होंने यह पता लग गया कि आपने उनसे किस हद तक झूठ बोला है तो ये आपके लिए खतरनाक हो सकता है। आप आसानी से इसे स्वीकार करें और इसके बजाय उन्हें सच्चाई बताएं। अपने साथी के भरोसे को दांव पर न लगाएं क्योंकि यह लंबे समय तक रिश्ते को प्रभावित करेगा। अगर आप फिर से भरोसा पाना चाहते हैं तो आपको सभी सच्चाई बतानी होगा।

Read more articles on Dating in Hindi

Read Next

हो गई है आपको सिंगल रहने की आदत? जानें सिंगल रहने वालों की 5 आदतें जिसमें सुधार की है सख्त जरूरत

Disclaimer