
आज हम आपको एक ऐसी अजीब बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें बहुत सारा खाने के बावजूद बच्चों को भूख लगती रहती है। विश्वास नहीं हो रहा न तो आइए इस आर्टिकल के माध्यम से जानें।
दुनिया में कई ऐसे बच्चे हैं जो जन्म से ही दुर्लभ बीमारी के साथ पैदा होते हैं जिन्हें सुनकर कोई भी हैरान रह जाए। एक ऐसा ही मामला अमेरिका के कनेक्टिकट में सामने आया है। दरअसल कनेक्टिकट में रहने वाली डायना अर्हेन के दोनों जुड़वा बच्चे खाना खाने के बाद भी भूखे रह जाते हैं। इन बच्चों को चाहें जितना मर्जी खाने को दे दिया जाएं वो भी इन दोनों के लिए कम होता हैं।
क्या है प्राडेर-विली सिंड्रोम और ऑटिज़म
अमेरिका के कनेक्टिकट में रहने वाले 12 साल के स्टीव और एडी नामक जुड़वा बच्चों को प्राडेर-विली सिंड्रोम और ऑटिज़म की बीमारी है। प्राडेर-विली सिंड्रोम और ऑटिज़म ऐसी बीमारी है, जिसमें खूब खाने के बावजूद दोनों भूखे रहते हैं और खाने दिए जाने से मना करने पर हिंसक भी हो जाते हैं। उनकी मां को उन्हें नियंत्रण में रखने में डायना को बहुत कठिनाई होती है। प्राडेर-विली एक ऐसी स्थिति है जो कि हर 25 हजार बच्चों में से एक को प्रभावित करती है और उन्हें तेज भूख पैदा करने के साथ मांसपेशियों की कमजोरी और बोलने में देरी का कारण भी बनती है।
स्टीव और एडी की मां डायना अर्हेन ने बताया कि उनके बेटे कभी-कभी इतने ज्यादा भूखे हो जाते हैं कि वह कचरा तक खाने लगते हैं। इसलिए स्टीव और एडी की मां डायना अर्हेन को मजबूरन फ्रिज, अपने पालतू जानवरों का खाना और यहां तक कि कचरे का डिब्बा भी हमेशा लॉक रखना पड़ता है। वे कहती हैं हर दिन स्थित बिगड़ती जा रही है और ऐसा एक भी दिन नहीं होता है, जब हमारे घर में कुछ बड़ा न हो। स्टीव और एडी लगभग 82 किलो के हो चुके है। उनकी मां डायना को उन्हें नियंत्रण में रखने में बहुत कठिनाई होती है। साथ ही सोलर किड्स के बारे में भी जानें हमारे दूसरे आर्टिकल के माध्यम से।
इन बच्चों की चौबिस घंटे देखभाल करना होती है। इस तनाव के कारण उनकी शादीशुदा जिंदगी तबाह हो गई और पति छोड़कर चला गया। इतना सब होने के बावजूद वह अनगिनत चुनौतियों के साथ सकारात्मक नजरिया रखती है।
इस लेख से संबंधित किसी प्रकार के सवाल या सुझाव के लिए आप यहां पोस्ट/कमेंट कर सकते है।
Image Source : dailymail.co.uk
Read More Articles on Medical Miracles in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।