Doctor Verified

क्या नसबंदी के बाद भी महिला को बच्चा हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें पूरी बात

Pregnancy After Vasectomy: नसबंदी एक गर्भन‍िरोध तकनीक है। नसबंदी के बाद मां बनना संभव है या नहीं इसका जवाब डॉक्‍टर से जानते हैं।  
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या नसबंदी के बाद भी महिला को बच्चा हो सकता है? डॉक्‍टर से जानें पूरी बात


Pregnancy After Vasectomy: अनीता यादव ने करीब 2 साल पहले नसबंदी करवाई थी। एक हादसे में उनका पहला बच्‍चा नहीं रहा। अब वह दोबारा मां बनना चाहती हैं। अनीता का सवाल है क‍ि क्‍या वह नसबंदी खुलवाकर दोबारा मां बन सकती हैं? नसबंदी एक गर्भन‍िरोधक उपाय है। जो दंपत्ति अपने परि‍वार को पूरा कर लेते हैं, वह नसबंदी का व‍िकल्‍प चुनते हैं। अनीता की तरह और भी कई मह‍िलाएं हैं, जो नसबंदी करवाने के बाद मां बनने का फैसला करती हैं। ऐसी स्‍थि‍ति‍ में नसबंदी का तरीका और ऑपरेशन की सफलता को समझने की जरूरत है। आपको बता दें क‍ि नसबंदी, मह‍िला की प्रजनन क्षमता से जुड़ा हुआ नहीं है। यह तकनीक केवल गर्भावस्‍था को रोकने के काम आती है। आगे लेख में जानेंगे क‍ि क्‍या नसबंदी के बाद बच्‍चा होना संभव है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने ब‍िड़ला आईवीएफ की सीन‍ियर आईवीएफ कंसल्‍टेंट और लखनऊ के क्‍वीनमेरी हॉस्‍प‍िटल की पूर्व व‍िभागाध्‍यक्ष डॉ व‍िन‍िता दास से बात की।   

pregnancy and vasectomy

क्या नसबंदी के बाद भी बच्चा हो सकता है?- Pregnancy Possibility After Vasectomy 

गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ व‍िन‍िता दास ने बताया क‍ि यह संभव है। नसबंदी एक गर्भन‍िरोध उपाय है। नसबंदी में फैलोप‍ियन ट्यूब को ब्‍लॉक कर द‍िया जाता है। नसबंदी के व‍िफल होने के साथ अनचाहे गर्भ की आशंका 1000 में से 1 या 2 हो सकती है। एक बार आपने नसबंदी करवा ली, तो गर्भ धारण की संभावना न के बराबर है। यानी नसबंदी के बाद अनचाहे गर्भ की संभावना नहीं होती। वहीं दूसरी ओर अगर आप अपनी इच्‍छा से मां बनना चाहती हैं, तो नसबंदी को खुलवा सकती हैं। इस प्रक्र‍िया को वासेक्टोमी रिवर्सल (reversal of vasectomy) कहते हैं। अगर नसबंदी के दौरान फैलोप‍ियन ट्यूब कम से कम क्षतिग्रस्त हुई हों, तो प्रेग्नेंसी की संभावना बढ़ जाती है। क‍िसी भी तरह की नसबंदी को खोला जा सकता है। लेक‍िन इससे यह गारंटी नहीं म‍िलती क‍ि आप दोबारा प्रेग्नेंसी प्‍लान कर पाएंगी या नहीं। अगर वासेक्टोमी रिवर्सल की प्रक्र‍िया, नसबंदी के कई सालों के बाद होती है, तो ज्‍यादा उम्र होने के कारण प्रेग्नेंसी प्‍लान करना मुश्‍क‍िल हो सकता है। मह‍िला की सेहत, उम्र और अन्‍य बातों को ध्‍यान में रखते हुए ही डॉक्‍टर प्रेग्नेंसी प्‍लान करने की सलाह देते हैं। नसबंदी खुलवाने के बाद प्रेग्नेंसी प्‍लान करने में अड़चन आती है, तो आईवीएफ तकनीक की मदद भी ले सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें- महिलाओं को कब करानी चाहिए नसबंदी? जानें नसबंदी का कौन सा तरीका है बेस्ट और जरूरी सावधानियां

नसबंदी के बाद दोबारा गर्भधारण कैसे करें?- Pregnancy After Vasectomy in Hindi 

90 प्रत‍िशत तक नसबंदी को खुलवाना संभव है। नसबंदी करवाने के बाद इसे र‍िवर्स करवाने में द‍िक्‍कत नहीं होती। हालांक‍ि कुछ जरूरी फैक्‍टर्स हैं ज‍िसे ध्‍यान में रखना जरूरी है- 

  • पहला यह क‍ि नसबंदी करा चुके पार्टनर की उम्र क‍ितनी है।
  • इसके बाद एचएसजी टेस्‍ट क‍िया जाता है। यह एक तरह का एक्‍स-रे होता है ज‍िसमें यूट्रस और फैलोप‍ियन ट्यूब की जांच होती है।
  • फ‍िर यह तय क‍िया जाता है क‍ि ट्यूबल एनास्टोमोसिस (Tubal Anastomosis) सर्जरी होगी या नहीं। इस सर्जरी में दोनों फैलोप‍ियन ट्यूब के ब्‍लॉकेज को खोला जाता है।
  • अगर यह सर्जरी मुमक‍िन नहीं होती, तो डॉक्‍टर आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने की सलाह देते हैं।
  • पुराने समय में आईवीएफ ट्रीटमेंट नहीं था, ज‍िसके कारण नसबंदी के बाद प्रेग्नेंसी प्‍लान करने वाली मह‍िला को ट्यूबल एनास्टोमोसिस ही करवाना पड़ता था। लेक‍िन अब ऐसी मह‍िला जो नसबंदी के बाद प्रेग्नेंसी प्‍लान करना चाहती है, उसे डॉक्‍टर आईवीएफ ट्रीटमेंट लेने की सलाह देते हैं।

उम्‍मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।   

Read Next

प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड का बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है? जानें डॉक्टर से

Disclaimer