Doctor Verified

प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड का बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है? जानें डॉक्टर से

प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड होने पर महिला को सतर्क रहना चाहिए। अगर थायराइड को बैलेंस न किया जाए, तो प्री-टर्म डिलीवरी हो सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड का बच्चे पर क्या प्रभाव पड़ता है? जानें डॉक्टर से

How Thyroid During Pregnancy Can Affect Baby In Hindi: थायराइड एक गंभीर समस्या है, जिसकी अनदेखी की जानी सही नहीं है। विशेषकर, अगर महिला प्रेग्नेंट है और उसे थायराइड भी है, तो उसके लिए लापरवाही करना, उसके बच्चे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा होगा। इसलिए, अगर किसी महिला को थायराइड है और वह प्रेग्नेंट है, तो उसके लिए यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आखिर थायराइड उसे किस तरह से प्रभावित कर सकता है। इसके अलावा, यह जान लेना भी आवश्यक है कि प्रेग्नेंसी में थायराइड का स्तर बिगड़ने पर उसके बच्चे को किस तरह का नुकसान हो सकता है? ये सब जानकर बचाव करना आसान होता है। इस संबंध में हमने वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता से बात की।

प्रेग्नेंसी में थायराइड के लक्षण- Symptom Of Thyroid During Pregnancy In Hindi

गर्भावस्था के दौरान थायराइड की स्थिति की पहचान करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि हाइपरथायरायडिज्म और हाइपोथायरायडिज्म के कुछ लक्षण और अक्सर प्रेग्नेंसी के लक्षणों जैसे होते हैं। गर्भावस्था के दौरान हाइपरथायरायडिज्म के लक्षण में, दिल का तेज-तेज धड़कना, बहुत गर्मी महसूस होना, थकान होना, चिंता करना, बहुत ज्यादा पसीना आना, अचाकन से वजन का बढ़ जाना आदि। इसी तरह, हाइपोथायरायडिज्म के लक्षणों में थकान, बहुत ठंड लगना, मांसपेशियों में ऐंठन, कब्ज, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी शामिल है।

इसे भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी में थायराइड लेवल क‍ितना होना चाह‍िए? जानें डॉक्‍टर से

प्रेग्नेंसी में थायराइड होने पर बच्चे पर प्रभाव- Effects Of Thyroid On pregnancy And Baby

Effects Of Thyroid On pregnancy And Baby

बच्चे का वजन कम होना

अगर महिला की थायराइड कंट्रोल न हो, तो इस कारण जन्म के समय बच्चे का वजन कम हो सकता है। अंडरवेट बच्चे की इम्यूनिटी भी कमजोर होती है, जो कि उसके आसानी से किसी भी तरह के संक्रमण के चपेट में ला सकती है। यही नहीं, अगर बच्चे का वजन कम हुआ हो, जन्म के तुरंत बाद उसे कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: प्रेगनेंसी में महिलाओं के शरीर में आ सकते हैं ये 7 बदलाव

प्री-टर्म डिलीवरी

प्री-टर्म डिलीवरी का मतलब है कि बच्चे का समय से पहले जन्म होना। आमतौर पर प्री-टर्म डिलीवरी के बाद अगर बच्चे को सही केयर मिल जाए, तो वे स्वस्थ हो जाते हैं और सामान्य बच्चों की तरह सर्वाइव करते हैं। नेशनल लाइब्रेरी ऑफ मेडिसिन के अनुसार, "प्रेग्नेंसी के दौरान अगर महिला को थायराइड है, तो प्री-टर्म डिलीवरी का रिस्क बढ़ जाता है। हालांकि, रिस्क बहुत कम है। इसके बावजूद, महिला को प्रेग्नेंसी के दौरान अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए।"

प्रेग्नेंसी में कैसे करें थायराइड को कंट्रोल- Tips To Control Thyroid During Pregnancy In Hindi

प्रेग्नेंसी के दौरान थायराइड को मेंटने करने के लिए बहुत जरूरी है कि आप डॉक्टर की सलाह पर समय पर दवाईयां लें। विशेषज्ञों के अनुसार, थायराइड की दवाईयां समय पर ली जानी जरूरी होती है। इसके अलावा, अपनी लाइफस्टाइल में हेल्दी आदतें शामिल करें। जैसे रेगुलर एक्सरसाइज करें, लिमिट में रेस्ट करें, डाइट में हेल्दी चीजें शामिल करें। अगर किसी भी तरह की कोई स्वास्थ्य संबंधी हो, तो बिना देरी किए डॉक्टर के पास जाएं और अपना प्रॉपर इलाज करवाएं।

image credit: freepik

Read Next

प्रेग्नेंसी में होने वाले पेट दर्द से बचाव के ल‍िए अपनाएं डॉक्‍टर के बताए ये 5 ट‍िप्‍स

Disclaimer