आधुनिक जीवनशैली के बीच कैंसर जैसा जानलेवा रोग तेजी से फैल रहा है। कई देशों के वैज्ञानिक इसका कारगर उपचार खोजने में पिछले कई सालों से लगे हुए हैं। एक रिपोर्ट से यह भी साफ हो चुका है कि फेफड़ों के कैंसर के सबसे ज्यादा मामले पुरुषों में पाएं जाते हैं।
हाल ही में हुई एक खोज के बाद वैज्ञानिकों ने फेफड़ों के कैंसर का उपचार खोज निकालने का दावा किया है। वैज्ञानिकों का दावा है कि पुरुषों में आमतौर पर पाए जाने वाले फेफड़ों के कैंसर को यह दवा आसानी से ठीक कर सकती है। दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मौतों में सबसे ज्यादा फेफड़ों के कैंसर ग्रस्त लोग होते हैं।
लॉस एंजिल्स में यूनिवर्सिटी ऑफ कैलीफोर्निया में थोरेसिस ऑनकोलॉजी के डायरेक्टर डॉक्टर एडवर्ड गेरोन ने अध्ययन के प्रारंभिक परिणामों को प्रस्तुत किया। इस दवा का नाम एमके-3475 है। अध्ययन के दौरान फेफड़ों के कैंसर का पूर्व में उपचार करा चुके 38 रोगियों का एमके-3475 से ट्रीटमेंट किया गया।
इन सभी को पहले कराए गए कैंसर के उपचार से कोई फायदा नहीं हुआ था। अध्ययन के दौरान रोगियों ने एमके-3475 की हर तीन हफ्ते में खुराक ली। शोध में शामिल होने वाले रोगियों के कैंसर में 24 फीसदी तक कमी पाई गई।
Read More Health News in Hindi