प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज अयोध्या (Ayodhya) में प्रभु श्रीराम चंद्र जी के भव्य मंदिर (Sri Ram Temple) निर्माण की आधारशिला रख दी है। पीएम ने शिलाओं का पूजन करते हुए मुहूर्त के अनुरूप मंदिर की नींव रखी। प्रधानमंत्री मोदी कार्यक्रम की शुरुआत से पहले हनुमानगढ़ी पहुंचे जहां उन्होंने पौधारोपण किया। पीएम ने पारिजात का पौधा लगाया। पारिजात वृक्ष (Parijat Tree) का सनातन परंपरा में विशेष महत्व है। इसके अलावा, पारिजात वृक्ष में कई ऐसे औषधीय गुण पाए जाते हैं, जो जीर्ण रोगों के उपचार में प्रयोग किया जाता है। आइए इस लेख में पारिजात वृक्ष के बारे में विस्तार से जानते हैं, यहां जानेंगे कि पारिजात वृक्ष के औषधीय गुणों के बारे में...
#WATCH Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi plants a Parijat sapling, considered a divine plant, ahead of foundation stone-laying of #RamTemple in #Ayodhya. pic.twitter.com/2WD8dAuBfJ
— ANI (@ANI) August 5, 2020
पारिजात क्या है - What is Parijat in Hindi
पारिजात एक वृक्ष है, जिसे हरसिंगार के नाम से भी जाना जाता है। पारिजात का संदर्भ आपको वेदों और धार्मिक पुस्तकों में मिलेगा। सनातन धर्म की मान्यताओं के अनुसार, हरसिंगार के वृक्ष में हनुमान जी का वास होता है। इसीलिए हिंदुओं में इस वृक्ष का खास महत्व है। हरसिंगार के पत्ते हरे, फूल सुगंधित और सफेद रंग के होते हैं। फूल में नारंगी रंग की लाइन होती है। पारिजात के हरसिंगार के अलावा और भी कई नाम है- कूरी, सिहारु, सेओली आदि।
पारिजात के फायदे - Parijat Benefits and Uses in Hindi
- बालों के लिए फायदेमंद: पारिजात के बीज का पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से रूसी की समस्या समाप्त हो जाती है।
- गले के रोग में लाभप्रद: हरसिंगार की जड़ को चबाने से गलशुण्डी से जुड़े विकार ठीक होते हैं।
- खांसी में है फायदेमंद: खांसी के लिए पारिजात औषधि से कम नही है। पारिजात के छाल का चूर्ण खांसी में फायदेमंद होता है।
- नाक से खून का बहना: जिन लोगों को नाक से खून बहने की समस्या का समाधान करने के लिए पारिजात की जड़ को चबाना चाहिए।
- पेट के कीड़ों को मारे: पारिजात के पत्ते का रस में चीनी मिलाकर पीने से पेट के कीड़े मर जाते हैं। आंत भी स्वस्थ रहते हैं।
- डायबिटीज में फायदेमंद: पारिजात के पत्ते का काढ़ा नियमित रूप से सेवन करने पर ब्लड शुगर नियंत्रित रहता है।
- बार-बार पेशाब करने की समस्या: पारिजात के पत्ते, फूल और जड़ का काढ़ा पीने से बार-बार पेशाब आने की समस्या समाप्त हो जाती है।
Read More Articles On Health News In Hindi