पौधे से तैयार टीका खत्‍म कर देगा पोलियो वायरस

इसके तहत पोलियो वायरस से गैर रोगजनक वीएलपी को पौधे पर उगाते हैं। इसके तहत वीएलपी उत्पादन की सूचना ले जाने वाले जीन पौधे के ऊतकों में घुस जाते हैं। इसके बाद मेजबान पौधा इसकी ज्यादा मात्रा उत्पन्न करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
पौधे से तैयार टीका खत्‍म कर देगा पोलियो वायरस


वैज्ञानिकों ने पौधे का इस्तेमाल कर पोलियो वायरस के खिलाफ एक नया टीका विकसित किया है। इस खोज से वैश्विक तौर पर पोलियो को खत्म करने का मार्ग प्रशस्त होगा। नया टीका वायरस जैसे कणों (वीएलपी) से तैयार किया गया है। इसके तहत पोलियो वायरस से गैर रोगजनक वीएलपी को पौधे पर उगाते हैं। इसके तहत वीएलपी उत्पादन की सूचना ले जाने वाले जीन पौधे के ऊतकों में घुस जाते हैं। इसके बाद मेजबान पौधा इसकी ज्यादा मात्रा उत्पन्न करता है।

इसमें वह अपने खुद के प्रोटीन एक्सप्रेशन क्रियाविधि का इस्तेमाल करता है। ब्रिटेन स्थित स्वतंत्र अनुसंधान संगठन, जॉन इंस सेंटर के प्रोफेसर जॉर्ज लोमोनोसोफ ने कहा, "यह पादप विज्ञान, जंतु वाइरोलॉजी व संरचनात्मक जीव विज्ञान का एक अविश्वसनीय सहभागिता है। हमारे लिए अब सवाल है कि इसे कैसे बढ़ाया जाए। हम इसे प्रयोगशाला तकनीकी तक रोकना नहीं चाहते।"

IANS

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Health News IN Hindi

Read Next

स्तन कैंसर से बचने के लिए महिलाएं रहें जागरूक, ये हैं बचाव के सही तरीके

Disclaimer