सर्दियों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक के लिए बहुत फायदेमंद है 5 रुपये वाली पेट्रोलियम जेली, जानें 5 अद्भुत फायदे

Petroleum Jelly Health Benefits: पेट्रोलियम जेली करीब 150 वर्षों से बाजार में है और सर्दियों में इसका प्रयोग ज्यादा किया जाता है। आप इसका प्रयोग भले ही करते हों लेकिन आप जेली के ये 5 अद्भुत फायदे नहीं जानते होंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बच्चों से लेकर बूढ़े तक के लिए बहुत फायदेमंद है 5 रुपये वाली पेट्रोलियम जेली, जानें 5 अद्भुत फायदे


सर्दियों में अधिकतर लोग त्वचा के रूखेपन की शिकायत से परेशान रहते हैं और इस रूखेपन से बचने के लिए लोग मंहगी से मंहगी क्रीम का इस्तेमाल करते हैं। कुछ लोग सर्दियों में मॉस्चराइजर का प्रयोग करने से भी नहीं झिझकते। लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि बाजार में बिकने वाली मात्र 5 रुपये की पेट्रोलियम जेली इन सर्दियों में आपकी त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद है। 5 रुपये की ये पेट्रोलियम जेली बच्चों से लेकर बूढ़ों तक के लिए बहुत फायदेमंद है। अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो हम आपको पेट्रोलियम जेली के 5 अद्भुत फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें जानकर आप चौंक जाएंगे। हालांकि इसको लगाते वक्त लोगों को कुछ बातों का भी ध्यान रखना जरूरी है।

petroleum jelly

पेट्रोलियम जेली से होने वाले 5 अद्भुत फायदे

घाव को तेजी से भरने में मदद करती है पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली करीब 150 वर्षों से बाजार में है और अभी भी यह त्वचा रोग विशेषज्ञों की पसंदीदा बनी हुई है। ऐसा इसलिए है क्योंकि जेली आपकी त्वचा के भीतर पानी को सील कर देती है। यह आपके घाव के लिए भी अच्छी है क्योंकि उन्हें भरने के लिए स्थान पर नमी की जरूरत होती है। रुखी त्वचा को बेहतर होने के लिए दोगुना समय लगता है जबकि घाव के स्थान पर नमी उसे भरने में मदद करती है। यह तैलीय मॉस्चराइजर निशान के लालपन को खत्म करने में भी मदद करता है और संक्रमण की संभावना को कम कर देता है। अगर आप इसे घाव पर लगाएंगे तो आपको जलन भी नहीं होगी।

इसे भी पढ़ेंः हाथ, पैर और अन्य अंगों में दर्द-सूजन को दूर करेंगे घर में बने ये 3 टॉनिक, जानें इन्हें बनाने की विधि

एक्जिमा और सोरायसिस से मिलती है राहत

कुछ स्थितियों में आपकी त्वचा को नमी बनाए रखने और गंदगी को बाहर निकालने में बड़ी मशक्कत करने पड़ती है। अगर त्वचा बहुत ज्यादा रुखी हो जाती है तो यह टूटने लगती है और बैक्टीरिया त्वचा के भीतर चले जाते हैं। पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा की मदद करती है और दवा अपना काम सही तरीके से कर पाती है। यह त्वचा में होने वाली जलन और एक्जिमा जैसी समस्या को दूर करती है और नमी बनाए रखती है। यह आपको खुजली से रहात दिलाने का काम करता है।

petroleum jelly

नवजातों को होने वाली खुजली से बचाती है पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली नवजातों और शिशुओं की त्वचा में खुजली से राहत प्रदान करती है। अगर आपके परिवार में एक्जिमा की समस्या है तो पेट्रोलियम जेली आपके बच्चों को इससे दूर रखने का  सबसे सस्ता तरीका है। आप जन्म के तीन महीने बाद नवजात की त्वचा पर पेट्रोलियम जेली का प्रयोग शुरू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः घर पर करें 30 सेकेंड ये 3 टेस्ट पता चल जाएगा स्वस्थ हैं या बीमार, जानें इन्हें करने का तरीका

डायपर से होने वाले रैशेज से मिलती है राहत

पेट्रोलियम जेली बाहरी चीजों से आपकी त्वचा की सुरक्षा करती है। इसमें आपके शिशु का पेशाब और मल भी शामिल है। अगर डायपर से आपके बेबी के रैशेज हो गए हैं तो आप डायपर बदलते वक्त इसका प्रयोग कर सकते हैं। त्वचा रोग विशेषज्ञ इसलिए जेली को पसंद करते हैं क्योंकि इसमें न तो गंध होती है और न ही प्रीजर्वेटिव। यह शिशुओं की त्वचा और माता-पिता के हाथों के लिए भी अच्छी है। इस बात के भी पुख्ता प्रमाण नहीं है कि महंगी से महंगी डायपर रैश क्रीम पेट्रोलियम जेली से बेहतर काम करती है। लेकिन अगर आप खुशबू और नरमता के लिए क्रीम का प्रयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

ठंड और सर्दी से बचाती है पेट्रोलियम जेली

पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा को ठंड और सर्दी से बचाती है। हवा के संपर्क में आने वाले हिस्से पर जेली की एक मोटी परत चढ़ा लें। आप चाहे तो जुकाम होने पर त्वचा को रूखा पढ़ने से बचाने के लिए हल्की सी जेली नाक की नीचे लगा सकते हैं। लेकिन जहां आपको मुंहासे आते हो वहां लगाने की कोशिश न करें। पेट्रोलियम जेली आपकी त्वचा में ऑयल और बैक्टीरिया को रोक कर सकती है, जिससे मुंहासे बिगड़ सकते हैं।

Read More Articles On Home Remedies In Hindi 

Read Next

हाथ, पैर और अन्य अंगों में दर्द-सूजन को दूर करेंगे घर में बने ये 3 टॉनिक, जानें इन्हें बनाने की विधि

Disclaimer