Permed Hair Care Tips: हेयर स्टाइल को बदलने से पूरा लुक चेंज हो जाता है। बहुत से लोग बालों को स्ट्रेट रखते हैं और बहुत से लोग लुक चेंज कराने पर बालों को पर्म लुक करा लेते हैं। पर्म लुक चेहरे पर काफी अच्छा लगता है। इसको कराने से चेहरा हैवी लगता है और बालों का लुक भी चेंज हो जाता है। बालों को पर्म करने के लिए खास तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इसको परमानेंट कराने में 24 से 48 घंटे का समय लगता है। पर्म कराने के प्रोसेस में बालों के बंधनों को तोड़ना आवश्यक है। इस प्रोसेस करने से बाल कई बार कमजोर होने के साथ झड़ने भी लगते हैं। ऐसे में पर्म किए बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है। पर्म किए बालों की देखभाल कैसे करें। इस बारे में जानकारी के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।
बालों को पोषण दें
पर्म किए बालों की देखभाल करने के लिए केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। इस कारण बालों को अतिरिक्त पोषण की आवश्कता होती है। ऐसे में बालों को पोषण देने के लिए बालों पर प्रोटीन मास्क लगाएं। ऐसा करने से बालों को नमी मिलती है और बाल मजबूत होते हैं।
बालों पर और कोई ट्रीटमेंट लेने से बचें
बालों को पर्म्ड कराने के 1 साल बाद कोई और ट्रीटमेंट लेने से बचना चाहिए। क्योंकि नैचुरल बालों को पर्म करने से बहुत से केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में और ट्रीटमेंट लेने से बाल ड्राई होने के साथ दोमुंहे भी हो सकते हैं। ज्यादा ट्रीटमेंट लेने से बाल झड़ने भी शुरू हो जाते हैं।
ट्रिमिंग
बालों को डैमेज से बचाने के लिए पर्म बालों को नियमित रूप से ट्रिम कराएं। ट्रिम कराने से बाल दोमुंहे होने से बचेंगे और हेयरफॉल भी कम होगा। महीने में कम से कम एक या दो बार बालों की ट्रिमिंग कराएं। ऐसा होने से बालों की ग्रोथ बढ़ेगी और पर्म हेयर डैमेज होने से बचेंगे।
इसे भी पढ़ें- हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक बालों में बनी रहेगी चमक
सही तरीके से सुलझाएं
पर्म्ड बालों को सुलझाने में काफी मेहनत लगती है। बालों को शैम्पू करने के बाद, बालों की गांठों को धीरे-धीरे सुलझाने के लिए लकड़ी की कंघी या चौड़े टूथब्रश वाली कंघी का इस्तेमाल करें। बालों को सुलझाने के लिए हेयर सीरम का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। पर्म बालों को सूखाने के लिए हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। ऐसा करने से बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं।
धूप से बचाएं
पर्म बालों की देखभाल करने के लिए उनको धूप से बचाना बहुत जरूरी है। यूवी किरणों से बालों को नुकसान होने के साथ हेयर फॉल भी तेजी से होता है। यूवी किरणों से बचाने के लिए हल्के स्कार्फ या टोपी या जिंक-आधारित लीव-इन कंडीशनर का उपयोग कर सकते हैं।
पर्म बालों की देखभाल करने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- freepik