क्या आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं? तो आपको भी हो सकता है हृदयरोग का खतरा

आजकल के खान-पान और लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों के उम्र से पहले बाल सफेद हो रहे हैं। आपको बता दें कि जिन लोगों के उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं, उन्हें हृदय रोग का खतरा हो सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या आपके बाल भी उम्र से पहले सफेद हो रहे हैं? तो आपको भी हो सकता है हृदयरोग का खतरा


आजकल के खान-पान और लाइफस्टाइल को देखते हुए लोगों के उम्र से पहले बाल सफेद हो रहे हैं। आपको बता दें कि जिन लोगों के उम्र से पहले ही बाल सफेद होने लगते हैं, उन्हें हृदय रोग का खतरा हो सकता है। एक नए शोध में यह चेतावनी दी गई है। मिस्र के काहिरा विश्वविद्यालय के कार्डियोलॉजिस्ट ईरीनी सैमुअल ने बताया, “हमारे शोध के निष्कर्षो से पता चलता है कि वास्तविक उम्र कम होने के बावजूद बालों में सफेदी व्यक्ति की जैविक उम्र को बयां करती है और यह हृदय रोग की चेतावनी का संकेत हो सकता है।”

heart problem

एथेरोस्केलेरोसिस का निर्माण धमनियों के अंदर की वसा सामग्री से होती है और बालों में सफेदी दोनों में कई समानताएं। दोनों का कारण बिगड़ा हुआ डीएनए, ऑक्सीडेटिव तनाव, सूजन, हार्मोन में बदलाव और कार्यात्मक कोशिकाओं की तन्यता है।

सैमुअल कहते हैं, “एथेरोस्केलेरोसिस और बालों की सफेदी एक जैसी जैविक प्रक्रियाओं से होती है और उम्र बढ़ने के साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है।”

यह शोध स्पेन के मालागा में यूरोपीयन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी (ईएपीसी) की सालाना कांग्रेस यूरोप्रिवेंट 2017 में प्रस्तुत किया गया है।

News Source- IANS

Read More Health Related Articles In Hindi

Read Next

भारत में 10 में से एक मौत का कारण है ध्रूमपान

Disclaimer