Pakistan: टाइफाइड का नया टीका ईजाद करने वाला पहला देश बना पाकिस्‍तान

पाकिस्‍तान ने एक नए टाइफाइड वैक्‍सीन ईजाद की है, जिसे डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी अनुमोदित किया है। इससे पाकिस्‍तान के लोग काफी खुश हैं।   
  • SHARE
  • FOLLOW
Pakistan: टाइफाइड का नया टीका ईजाद करने वाला पहला देश बना पाकिस्‍तान


एक तरफ जहां पाकिस्‍तान बदहाली के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर एक अच्‍छी खबर को लेकर चर्चा में है। पाकिस्‍तान टाइफाइड रोधी टीका ईजाद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। खास बात ये है कि टीका विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) द्वारा अनुमोदित भी किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, देश के कई हिस्‍सों में दवा रोधी टाइफाइड फैलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये प्रयास किए गए हैं।

Pakistan 

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुमोदित टीके का उपयोग दक्षिणी सिंध प्रांत में दो सप्ताह के टीकाकरण अभियान के दौरान किया जाएगा। सिंध वह जगह है जहां 2017 के बाद से पाकिस्तान के सबसे अधिक 10,000 टाइफाइड के मामले दर्ज किए गए हैं।

''टाइफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन'' (टीसीवी) टीके की शुरुआत करांची में एक कार्यक्रम में की गई। इस दौरान सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा पिचुहो ने शुक्रवार को कराची में कहा था, "आज से शुरू होने वाला दो सप्ताह का अभियान नौ महीने से 15 साल की उम्र के 10 मिलियन से अधिक बच्चों को फायदा पहुंचाएगा।"

कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री के सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। 

जानकारी के मुताबिक, दो सप्ताह के अभियान के बाद, इसे आने वाले वर्षों में सिंध और पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। पाकिस्तानी सरकार, डब्ल्यूएचओ और गवी की एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2017 में टाइफाइड के 63 प्रतिशत मामलों का दस्तावेजीकरण किया गया था और 70 प्रतिशत बच्‍चे गंभीर स्थिति में थे।

Read More Articles on Health News In Hindi

Read Next

अब मोबाइल का डाटा बता देगा कौन सी बीमारी होने वाली है आपको: स्टडी

Disclaimer