एक तरफ जहां पाकिस्तान बदहाली के दौर से गुजर रहा है वहीं दूसरी ओर एक अच्छी खबर को लेकर चर्चा में है। पाकिस्तान टाइफाइड रोधी टीका ईजाद करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है। खास बात ये है कि टीका विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा अनुमोदित भी किया जा चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, देश के कई हिस्सों में दवा रोधी टाइफाइड फैलने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ये प्रयास किए गए हैं।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा अनुमोदित टीके का उपयोग दक्षिणी सिंध प्रांत में दो सप्ताह के टीकाकरण अभियान के दौरान किया जाएगा। सिंध वह जगह है जहां 2017 के बाद से पाकिस्तान के सबसे अधिक 10,000 टाइफाइड के मामले दर्ज किए गए हैं।
''टाइफाइड कॉन्जुगेट वैक्सीन'' (टीसीवी) टीके की शुरुआत करांची में एक कार्यक्रम में की गई। इस दौरान सिंध प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री अज़रा पिचुहो ने शुक्रवार को कराची में कहा था, "आज से शुरू होने वाला दो सप्ताह का अभियान नौ महीने से 15 साल की उम्र के 10 मिलियन से अधिक बच्चों को फायदा पहुंचाएगा।"
Congratulations to Pakistan for becoming the first country to introduce this life-saving #typhoid vaccine into its immunisation programme! #VaccinesWork pic.twitter.com/wjrCy81H76
— Gavi (@gavi) November 15, 2019
कार्यक्रम में मौजूद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सहायक जफर मिर्जा ने कहा कि पाकिस्तान टीवीसी को अपने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करने वाला दुनिया का पहला देश बन गया है।
जानकारी के मुताबिक, दो सप्ताह के अभियान के बाद, इसे आने वाले वर्षों में सिंध और पाकिस्तान के अन्य क्षेत्रों में नियमित टीकाकरण के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। पाकिस्तानी सरकार, डब्ल्यूएचओ और गवी की एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 2017 में टाइफाइड के 63 प्रतिशत मामलों का दस्तावेजीकरण किया गया था और 70 प्रतिशत बच्चे गंभीर स्थिति में थे।
#DilDilPakistan #JaanJaanPakistan
— Federal EPI Pakistan Official (@EPIPakistan) November 15, 2019
What a turn out!! People gathered at EXPO Center #Karachi to support #TCV Campaign in #Sindh from 18-30 Nov
We must protect our children from #Typhoid
We must #protect our future generations!#MissionTyphoid #VaccinesWork #ProtectedTogether pic.twitter.com/QpIWMGmeTi
Read More Articles on Health News In Hindi