Doctor Verified

क्या Mpox से बचाव के ल‍िए प्रेग्नेंसी में वैक्‍सीन लगवाना सुरक्ष‍ित है?

Mpox Vaccine: मंकीपॉक्‍स से बचाव के ल‍िए कुछ देशों में वैक्‍सीन उपलब्‍ध है। प्रेग्नेंसी में वैक्‍सीन लगवाने से बीमारी से बचाव होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या Mpox से बचाव के ल‍िए प्रेग्नेंसी में वैक्‍सीन लगवाना सुरक्ष‍ित है?


Mpox Vaccine in Pregnancy: कई देश और शहरों में मंकीपॉक्‍स का कहर देखने को म‍िल रहा है। मंकीपॉक्‍स एक वायरल बीमारी है। मंकीपॉक्स के लक्षणों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द और रैश आद‍ि शामिल होते हैं। मंकीपॉक्‍स का नया वेर‍िएंट भी तेजी से फैल रहा है। मंकीपॉक्स वायरस संक्रमित जानवर या संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने से फैलता है। यह संक्रमित शरीर के तरल पदार्थ, घावों या दूषित वस्तुओं के संपर्क में आने से भी फैल सकता है। कुछ मामलों में, अगर मंकीपॉक्स वायरस के कारण संक्रमण गंभीर हो जाता है, तो इम्यून सिस्टम का कार्यक्षमता प्रभावित हो सकती है। इससे शरीर के अन्य अंगों में संक्रमण फैल सकता है और सेकेंडरी इंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है। यह संक्रमण ऐसे लोगों को प्रभाव‍ित करता है ज‍िनकी इम्‍यून‍िटी कमजोर होती है जैसे बूढ़े लोग, बच्‍चे और गर्भवती मह‍िलाएं। गर्भावस्‍था में मंकीपॉक्‍स हो जाने पर मां और गर्भस्‍थ श‍िशु की सेहत ब‍िगड़ सकती है। ऐसे में लोगों के मन में सवाल उठता है क‍ि क्‍या प्रेग्नेंसी में मंकीपॉक्‍स से बचाव के ल‍िए टीका लगवा सकते हैं? इस लेख में हम जानेंगे क‍ि प्रेग्नेंसी में मंकीपॉक्‍स वैक्‍सीन लगवाना सुरक्ष‍ित है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के झलकारीबाई हॉस्‍प‍िटल की गाइनोकॉलोज‍िस्‍ट डॉ दीपा शर्मा से बात की।

प्रेग्नेंसी में मंकीपॉक्‍स वैक्‍सीन लगवाना सुरक्ष‍ित है?- Mpox Vaccine is Safe or Not in Pregnancy 

mpox vaccine in pregnancy

ऐसी मह‍िलाएं जो गर्भवती हैं और ज‍िन्‍हें मंकीपॉक्‍स होता है, उन्‍हें टीकाकारण की सलाह नहीं दी गई है। गर्भवती महिलाओं को किसी भी टीके को लेने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए। मंकीपॉक्स वायरस से बचाव के लिए फ‍िलहाल भारत में मंकीपॉक्‍स का टीका उपलब्‍ध नहीं है। भारत में स्‍वास्‍थ्‍य व‍िभाग की ओर से मंकीपॉक्स वैक्सीन के उपलब्ध होने को लेकर कोई निश्चित तारीख या समय सीमा घोषित नहीं की गई है। हालांक‍ि कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी सीरम इंस्टिट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि मंकीपॉक्स पर इमरजेंसी घोषित होने के बाद हम एक वैक्सीन बना रहे हैं। उम्मीद है कि एक साल के अंदर वैक्‍सीन तैयार हो जाएगी। यूएस की बात करें, तो वहां ज‍िनोयोस (JYNNEOS) और एसीएएम2000 (ACAM2000) नाम के दो टीके हैं। ये टीके मंकीपॉक्स और उससे संबंधित वायरस, जैसे कि स्मॉलपॉक्स (चेचक) से भी सुरक्षा प्रदान करते हैं। इस टीके की दो खुराकें दी जाती हैं, जो 28 दिनों के अंतराल पर ली जाती हैं।एसीएएम2000 टीके की एक खुराक दी जाती है। ये टीके फ‍िलहाल यूएस में ही उपलब्‍ध हैं।

प्रेग्नेंसी में मंकीपॉक्‍स से कैसे बचें?- How to Prevent Monkeypox in Pregnancy

प्रेग्नेंसी में मंकीपॉक्स (Mpox) से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि इस संक्रमण से गर्भवती महिलाओं और उनके भ्रूण को खतरा हो सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ आसान उपाय- 

  • मंकीपॉक्स का वायरस संक्रमित व्यक्ति के करीबी संपर्क से फैलता है। इसलिए, संक्रमित लोगों से दूरी बनाएं और संक्रमित इलाकों में जाने से बचें।
  • नियमित रूप से हाथ धोएं, खासकर जब आप पब्‍लिक जगहों से घर लौटें। एल्कोहल बेस्ड हैंड सैनिटाइजर का भी इस्‍तेमाल कर  सकती हैं।
  • तौलिए, कपड़े, बिस्तर की चादरें और अन्य व्यक्तिगत वस्तुओं को दूसरों के साथ शेयर करने से बचें, क्योंकि ये इंफेक्‍शन फैला सकते हैं।
  • मंकीपॉक्स का इंफेक्‍शन जानवरों से भी हो सकता है। इसलिए, जंगली जानवरों या संक्रमित पालतू जानवरों के संपर्क में आने से बचें।
  • अगर आप ज्‍यादा जोखिम वाले एर‍िया में हैं, तो डॉक्टर की सलाह पर फ्लू वैक्‍सीन या अन्‍य जरूरी वैक्सीन लगवा सकती हैं।
  • बुखार, दाने न‍िकलना या ज्‍यादा थकान जैसे लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

image credit: themotherbabycenter.org

Read Next

प्रेग्नेंसी में ट्रैवल के बाद मतली और उल्टी होने लगती है? जानें इससे बचाव के उपाय

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version