अब मोबाइल का डाटा बता देगा कौन सी बीमारी होने वाली है आपको: स्टडी

वैज्ञानिकों ने एक अध्ययन के बाद बताया है कि मोबाइल के डाटा का इस्तेमाल करके व्यक्ति को होने वाली बीमारी के बारे में बताया जा सकता है। पढ़ें वैज्ञानिकों ने ये दावा किस आधार पर किया है और बीमारियों में बचाव में कैसे मददगार होगी ये स्टडी।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब मोबाइल का डाटा बता देगा कौन सी बीमारी होने वाली है आपको: स्टडी

एक नई स्टडी में दावा किया गया है कि आपके मोबाइल फोन के डाटा के आधार पर इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है कि आपको निकट भविष्य में कौन सी बीमारियां होने की संभावना है। ये स्टडी सिंगापुर में की गई है। इस स्टडी के मुताबिक यूजर के मोबाइल में मौजूद डाटा का अध्ययन करके उन्हें होने वाली संभावित संक्रामक बीमारियों के बारे में पहले ही बता दिया जाएगा, जिससे वे सचेत रहें और सावधानी बरत सकें। इस स्टडी को Scientific Reports नामक जर्नल में छापा गया है।

लोकेशन के आधार पर चलता है बीमारी का पता

इस स्टडी के मुताबिक यूजर के मोबाइल फोन की लोकेशन का इस्तेमाल करके उसे होने वाली संक्रामक बीमारी के बारे में बताया जा सकता है। अध्ययनकर्ताओं के अनुसार मोबाइल की लोकेशन से इस बात का पता आसानी से चल सकता है कि यूजर पिछले कुछ दिनों में किन इलाकों में कितनी देर के लिए रहा है। इसके आधार पर उस क्षेत्र में फैली संक्रामक बीमारियों और यूजर के उसकी चपेट में आने की संभावना का पता आसानी से लगाया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि इस तरह के डाटा के इस्तेमाल से किसी भी इलाके में गंभीर बीमारी को फैलने से रोका जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सावधान! आपका मोबाइल फोन आपको दे सकता है ये 5 गंभीर बीमारियां

डेंगू है सबसे खतरनाक संक्रामक बीमारी

इस रिसर्च के लिए स्विटजरलैंड की Ecole polytechnique federale de Lausanne (EPFL) के शोधकर्ताओं ने 2013 में सिंगापुर के लोगों की गतिविधियों और 2014 में वहां फैले डेंगू के केस का अध्ययन किया। जिसके बाद शोधकर्ताओं ने बताया कि किसी इलाके में कोई खास बीमारी के फैलने पर उसके खतरों के बारे में लोगों को आगाह किया जा सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पिछले 50 सालों में डेंगू 30 गुना बढ़ गया है। 50 सालों में दुनिया के 128 देशों के लगभग 390 करोड़ लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं।

इसे भी पढ़ें: मोबाइल के कारण युवाओं में बढ़ रही है गर्दन की ये बीमारी, रहें सावधान

यात्रा के दौरान ज्यादा फैलती हैं संक्रामक बीमारियां

अध्ययनकर्ताओं ने बताया कि संक्रामक बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा यात्रा के दौरान होता है। संक्रमित क्षेत्र में थोड़े समय की यात्रा भी व्यक्ति को इसकी चपेट में ला सकती है। अध्ययन के प्रमुख लेखक और EPFL के वैज्ञानिक Emanuele Massaro कहते हैं, 'ग्लोबलाइजेशन और शहरीकरण बढ़ने के कारण लोग लंबी-लंबी यात्राएं कर रहे हैं। ऐसे में जलवायु परिवर्तन की वजह से बहुत सारी संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं, जो लोगों को बीमार बना रही हैं।' ये अध्ययन लोगों को ऐसी गंभीर बीमारियों से बचाने में मदद कर सकता है।

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

बच्चों की सेहत को बुरी तरह प्रभावित कर रहा है जलवायु परिवर्तन, लैंसेंट की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Disclaimer