आॅनलाइन शॉपिंग के दीवाने हो रहे हैं इस बीमारी के शिकार!

आज हम आपको आॅनलाइन शॉपिंग से होने वाले ऐसे जानलेवा नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिसे सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे।
  • SHARE
  • FOLLOW
आॅनलाइन शॉपिंग के दीवाने हो रहे हैं इस बीमारी के शिकार!

भागदौड़ भरी जिंदगी और वीकएंड में आलस्य के चलते इन दिनों आधे से ज्यादा लोग आॅनलाइन शॉपिंग को प्राथमिकता देते हैं। जब से नोटबंदी हुई है उसके बाद से तो आॅनलाइन शॉपिंग का ट्रेंड और भी ज्यादा बढ़ गया है। आजकल बच्चे भी आॅनलाइन शॉपिंग के दांव पेच को भली भांति जान चुके हैं। और अपने माता पिता का फोन या लैपटॉप खाली देखते ही कुछ ना कुछ आॅर्डर कर देते हैं। आॅनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों का मानना है कि इसमें सामान उचित दामों पर मिल जाता है और भाग दौड़ भी नहीं करनी पड़ती। लेकिन आॅनलाइन शॉपिंग के कई नुकसान भी हैं। वैसे तो आपने आॅनलाइन शॉपिंग के कई नुकसानों के बारे में पढ़ा होगा। लेकिन आज हम आपको आॅनलाइन शॉपिंग से होने वाले ऐसे जानलेवा नुकसान के बारे में बता रहे हैं जिसे सुनकर आप निश्चित ही चौंक जाएंगे।

इसे भी पढ़ें, सेल्फी लेते वक्त हर लड़की सोचती है ये बातें!

online shopping

आॅनलाइन शॉपिंग को करना जितना सुगम और आसान है उतना ही ये हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरनाक भी साबित हो रहा है। एक रिसर्च के अनुसार आॅनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों में अक्सर सिर दर्द और डिप्रेशन का रोग पाया जाता है। अगर आप ये सोच रहे हैं कि ऐसा कैसे होता है तो हम आपको इसे पीछे का कारण भी बता रहे हैं। आॅनलाइन शॉपिंग करते वक्त जब किसी इंसान को कोई सामान इतना पसंद आ जाता है कि उसकी तुलना में उन्हें कुछ अच्छा नहीं लगता और बाद में वो देखते हैं कि ये ड्रेस उनके बजट से बाहर है या आउट आॅफ स्टॉक है तो वो लोग काफी हद तक परेशान होने लगते हैं। परेशानी का ये स्तर कई बार इतना बढ़ जाता है कि सीधा हमारे स्वास्थ्य पर हाफी होने लगता है।

कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जिसमें लोग अपनी मनपसंदीदा ड्रेस, जूलरी या फिर किसी अन्य सामान को किसी कारणवश ना खरीद पाने का अफसोस कई दिनों तक मनाते हैं। इस चीज का हमारे दिमाग पर उस वक्त ज्यादा असर पड़ता है जब हम सोते हैं। रातभर जब सपने में हमें वही चीज दिखाई देती है और सुबह उठकर हम उसे अपने पास नहीं देखते तो दिमाग की मांसपेशियों पर काफी असर पड़ता है। जिससे सिर दर्द और डिप्रेशन का खतरा शुरू हो जाता है। हम आपको यहां ये राह देंगे कि शॉपिंग को कभी अपने स्वास्थ्य पर हाफी ना होने दें। अपने आप को ​हेल्दी रखें। अगर आप शरीर से हेल्दी हैं तो आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो आएगा। ऐसे में आप ​कुछ भी पहनेंगे वो आप पर जमकर खिलेगा।

इसे भी पढ़ें, 6 और 8 घंटे की नींद के अंतर के शरीर पर पड़ने वाले प्रभावों को जानें!


इसी तरह से कई बार हम आॅनलाइन शॉपिंग करते वक्त धोखाधड़ी का ​शिकार भी हो जाते हैं। तमाम प्रयासों के बावजूद जब हमारा पैसा या सामान हमें नहीं मिल पाता उस स्थिति में डिप्रेशन में जाने का ज्यादा खतरा काफी बढ़ जाता है। क्योंकि जब किसी इंसान का मेहनत का पैसा बिना किसी वजह से व्यर्थ होता है तो दिल और दिमाग दोनों पर गहरी चोट लगती है। इसके अलावा भी आॅनलाइन शॉपिंग से शरीर में बीपी के स्तर में उतार—चढ़ाव होना, नींद ना आना, बेचेनी होना और सिर भारी होना जैसे लक्षण देखे जाते हैं। कई बार तो ऐसे हादसो से निकलने के लिए इंसान खुद को ही नुकसान पहुंचा लेता है। इसलिए जब भी आॅनलाइन शॉपिंग करें सोच समझ कर और शांतिपूर्वक करें।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Image source- shutterstock

Read More Articles on Healthy Living In Hindi

Read Next

मिट्टी की हांडी में खाना पकाना प्रेशर कुकर से बेहतर, जानें कैसे

Disclaimer