सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है मोटापा

हाल में हुई एक शोध से पता चला है कि महिलाओं में बढ़ता मोटापा उनकी सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सुनने की क्षमता को प्रभावित करता है मोटापा

exercising womenआपको मोटापे के कारण पनपने वाले कई रोगों जैसे डायबिटीज और हृदय रोग के बारे में तो पता होगा। कुछ दिन पहले हुई शोध से यह भी पता चला था कि मोटी महिलाओं को ब्रेस्‍ट कैंसर होने की ज्‍यादा आशंका होती है।


हाल ही में हुई एक नई शोध से पता चला है कि मोटापे से महिलाओं की सुनने की क्षमता भी कम होती है, ज‍बकि व्‍यायाम से यह खतरा काफी कम होता है। शोध में पाया गया कि हाई बीएमआई (बॉडी मॉस इंडेक्‍स) और ज्‍यादा वजन, सुनने की क्षमता कम होने से जुड़ा हुआ है।


वैज्ञानिकों ने अध्‍ययन में यह भी पाया कि यदि महिलाएं शारीरिक व्‍यायाम करती हैं, तो इससे कानों की क्षमता प्रभावित होने का खतरा कम रहता है। अध्‍ययन के प्रमुख शोधकर्ता शेरोन कुरहन ने बताया कि आमतौर पर हम यह सोचते हैं कि सुनने की क्षमता कम होना, उम्र के साथ होने वाली समस्‍या है।


उन्‍होंने कहा कि अब शोध से यह स्‍पष्‍ट हुआ है कि शरीर का ज्‍यादा वजन और शारीरिक व्‍यायाम न करना कानों की सुनने की शक्ति पर असर डालता है। अध्‍ययन में वर्ष 1989 से 2009 तक 68,421 महिलाओं को शामिल किया गया।


शोधकर्ताओं ने पाया कि 25 बीएमआई वाली महिलाओं की तुलना में 30 से 34 बीएमआई वाली महिलाओं में सुनने की क्षमता कम होने का खतरा 17 फीसदी तक ज्‍यादा था। वहीं, 40 बीएमआई वाली महिलाओं के कानों की क्षमता प्रभावित होने का खतरा 25 फीसदी तक था।

 

 

 

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

मस्तिष्क विकास के लिए महत्वपूर्ण होते हैं मांस, अंडे और डेयरी पोषक तत्व

Disclaimer