Nushrat Bharucha Fitness: सुबह खाली पेट पानी पीकर खुद को फिट रखती हैं नुसरत, जानें उनका डाइट प्लान और वर्कआउट रूटीन

हाल ही में आई 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों के लिए सुर्खियां बटोर रही नुसरत भरुचा अपने उम्दा अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अपनी चुलबुली हरकतों के साथ अपने स्टाइल स्टेटेमंट के लिए मशहूर नुसरत 34 की होने के बावजूद एकदिम फिट और स्लिम ट्रिम हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
Nushrat Bharucha Fitness: सुबह खाली पेट पानी पीकर खुद को फिट रखती हैं नुसरत, जानें उनका डाइट प्लान और वर्कआउट रूटीन


'प्यार का पंचनामा', 'सोनू के टीटू की स्वीटी' और हाल ही में आई 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों के लिए सुर्खियां बटोर रही नुसरत भरुचा अपने उम्दा अभिनय से लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं। अपनी चुलबुली हरकतों के साथ अपने स्टाइल स्टेटेमंट के लिए मशहूर नुसरत 34 की होने के बावजूद एकदिम फिट और स्लिम ट्रिम हैं।  नुसरत का बॉलीवुड में सफर इतना आसान नहीं रहा लेकिन अपने अभनिय कौशल और बोल्ड लुक्स के सहारे उन्होंने फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई। नुसरत का स्टाइल और उनकी छरहरी काया ने उनके फैंस की तादाद में भारी इजाफा किया है। अगर आप भी सोच रहे हैं कि 34 की होने के बावजूद नुसरत की फिटनेस और उनके स्लिम ट्रिम रहने के पीछे का सीक्रेट क्या है तो हम आपको उनके डाइट प्लान से लेकर फिटनेस सीक्रेट के बारे में बताने जा रहे हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

Me playing football... Naah 😉 France playing football.. Oh yeah! A team above all. Above all a team. And what a team they are! #france #victory #goal #fifaworldcup2018 @equipedefrance

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onJul 15, 2018 at 10:33am PDT

नुसरत पानी को लेकर विशेष रूप से ध्यान देती है। एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "मैं अपने दिन की शुरुआत खाली पेट पानी में कोलेजन मिलाकर पीने के साथ शुरू करती हूं। ऐसा करने से त्वचा के लचीलेपन में सुधार होता है और मुक्त कणों से से लड़ने में मदद मिलती है। इसके अलावा, मैं हर दिन तीन से चार लीटर पानी पीना पसंद करती हूं और ओमेगा 3 की खुराक भी लेती हूं।''

 

 

 

View this post on Instagram

In the "PINK" of health 💖 Outfit @officialswapnilshinde Makeup @im__sal Hair @aliyashaik28 Stylist @nidhijeswani Photographer @venurasuri

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onSep 17, 2019 at 5:23am PDT

इतना ही नहीं नुसरत अपने मेटाबॉलिज्म को सही रखने के लिए हाई-प्रोटीन, लो कार्ब न्यूट्रिशनल प्लान का भी पालन करती हैं। तो आइए जानते हैं कि नुसरत का डाइट प्लान क्या है।

नुसरत भरुचा डाइट प्लान (Nushrat Bharucha Diet Plan)

सुबह का नाश्ता

  • ग्रीन टी।
  • मल्टीविटामिन।
  • मौसमी फल।
  • क्विनोआ प्रोटीन पेनकेक्स।
  • होलब्रेड के साथ अंडा-ऑमलेट।

 

 

 

View this post on Instagram

#IAmMoreThanYouCanSee @luxgoldenroseawards In a @labeld Makeup by @im__sal Hair by @aliyashaik28 Styled by @ankiitaapatel

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onDec 11, 2017 at 12:28am PST

इसे भी पढ़ेंः 4 मिनट की इस एक्सरसाइज से 5 महीने में 13 kg वजन घटाकर fat to fit हुआ ये स्टार, जानें रूटीन

मिड-मॉर्निंग मील

  • चिया स्मूदी।
  • थोड़े से बादाम या अखरोट।

लंच 

  • रेड राइस और तली सब्जियां।
  • ग्रील्ड कम फैट वाला पनीर।
  • सब्जियों के साथ उबली हुई मछली।
  • लो फैट वाला फेटा चीज।

शाम का नाश्ता

  • ग्लूटेन फ्री प्रोटीन बार।
  • शुगर फ्री केक।
  • रात का खाना
  • मछली-लेट्यूस रेप्स।
  • विनैरिगेट ड्रेसिंग के साथ ढेर सारी सब्जियां।

इसे भी पढ़ेंः अनिल कपूर की जवानी का राज 'साउथ इंडियन फूड', खाएं ये 5 फूड रहेंगे सदा जवां और तंदरुस्त

नुसरत भरुचा फिटनेस सीक्रेट (Nushrat Bharucha Fitness Secret)

अपनी फिटनेस के बारे में नुसरत का कहना है कि, "मैं घर का बना खाना पसंद करती हूं और तली हुई चीजें खाने से बचती हूं। मुझे ताजे फलों का रस पीना बहुत पसंद है क्योंकि वे वास्तव में बॉडी को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करते हैं। चूंकि मुझे मीठा खाना बेहद पसंद है इसलिए मैं केवल सामान्य रूप से में डेसर्ट खाना पसंद करती हूं। मैं कभी अपनी सेहत के साथ धोखा नहीं कर करती इसलिए मैं खुद नियमित अंतराल पर मिठाईयां खाती रहती हूं। इसके अलावा  मैं नियमित अंतराल पर कुछ न कुछ खाती रहती हूं, जो मुझे काम करने में मदद करता है।

 

 

 

View this post on Instagram

Dream-(girl)-ing in White❕ . . For #DreamGirl trailer launch! Styling @nidhijeswani Make Up @im__sal Hair @aliyashaik28 Wardrobe @manningcartell @fifi_jewels @brooklynwalkshoes Photos @amey_ghatge

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onAug 13, 2019 at 12:54am PDT

नुसरत का कहना है कि भोजन करना उतना ही जरूरी है जितना की सही भोजन करना। मुझे लगता है कि आजकल लोगों के पास समय कम है इसलिए वह निरंतर रूप से चलते रहते हैं। मैं वास्तव में चाहती हूं कि दिन में 42 घंटे हो क्योंकि मेरे पास करने के लिए बहुत कुछ है। अक्सर भागदौड़ में हम खाना छोड़ देते हैं और हमें लगता है कि खाना छोड़ने से हम कोई गलती नहीं कर रहे हैं। लेकिन सच्चाई यह है कि यह एक बुरा विचार है! वास्तव में हमें कभी भी खाना खाना नहीं छोड़ना चाहिए।

 

 

 

View this post on Instagram

Had to put this up today! Happy International Dance Day!! @boscomartis All thanks to you! & ofcourse @yyhsofficial ❤️ #InternationalDanceDay #ChhoteChhotePeg #IAmABadGirl #ILikeWhiskey #SKTKS

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onApr 29, 2018 at 5:18am PDT

उन्होंने कहा कि दोपहर का भोजन या रात के खाने से परहेज नहीं करना चाहिए क्योंकि यह न केवल आपके शरीर को कमजोर कर देता है बल्कि आपके स्वास्थ्य को भी नुकसान पहुंचाता है। नियमित रूप से और सही भोजन करना उतना ही महत्वपूर्ण, जितनी की आपकी डाइट।

नुसरत ने बताया, ''इसलिए अगर आप अपना वजन कम करने के लिए अपने भोजन को छोड़ रहे हैं, तो अभी से ऐसा करना बंद कर दें! इसे करने का एक बेहतर और स्वस्थ तरीका है। हमेशा समय पर खाना चाहिए और स्वस्थ आहार योजना का पालन करना चाहिए। अपने भोजन को कभी न छोड़ें बल्कि अपने भोजन को स्वस्थ बनाएं।''

 

 

 

View this post on Instagram

I almost did the whole thing! But then if it's easy, it's probably not Pilates 😂 @namratapurohit #pilatesgirl

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onOct 22, 2018 at 6:31am PDT

नुसरत भरुचा वर्कआउट  रूटीन (Nushrat Bharucha Workout Routine)

  • योग। 
  • जुम्बा।
  • पिलेट्स।
  • स्ट्रेचिंग। 

नुसरत का कहना है कि आपको धीरे-धीरे आपको हार्ड वर्कआउट की शुरुआत करनी चाहिए। इससे आपके बॉडी को किसी प्रकार की कोई चोट भी नहीं लगेगी।

 

 

 

View this post on Instagram

Twinning in black! Twinning in movement! @namratapurohit 😘 "Don't care what u say to me, I'm gonna bite your feelings out!" #goldupinmyteeth #pilates #funmornings

A post shared by nushrat (@nushratbharucha) onNov 18, 2016 at 10:25pm PST

Read More Articles On Exercise & Fitness In Hindi

 

Read Next

Kareena Kapoor Birthday: तैमूर के जन्म के बाद करीना ने कैसे किया खुद को स्लिम, जानें उनका फिटनेस सीक्रेट

Disclaimer