डेंगू एक खतरनाक बीमारी है। तमाम प्रयासों के बावजूद इस बीमारी को फैलने से रोका नहीं जा सका है। देश में इसके आए दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले साल के मुकाबले इस साल इस बीमारी के मामले दोगुने हो गए हैं। हालांकि डेंगू के कारण होने वाली मौतों में पहले के मुकाबले कुछ कमी आयी है।
स्वस्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले साल डेंगू के 8,899 मामले सामने आए थे, जबकी इस साल जनवरी से लेकर जुलाई के बीच इसके 17,492 मामले दर्ज हु्ए हैं। वहीं दूसरी ओर पिछले साल डेंगू के कारण कुल 76 मौतें हुई थीं, जबकी इस साल 56 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में पिछले कुछ हफ्तों में हुई बारिश के कारण डेंगू के मामले काफी बढ़े हैं। केरल में डेंगू के 5,947, तमिलनाडु में 3,698 तथा माहाराष्ट्र में डेंगू के 1,196 मामले सामने आए हैं। अगर बात हरियाणा की जाए तो इस बार हरियाणा में डेंगू के सबसे अधिक मामले गुड़गांव में सामने आए हैं। यहां अब तक कुल 55 मामले सामने आए हैं।