
कोरोना वायरस वैश्विक महामारी (Coronavirus Pendamic) के संकट के बीच भारत में इससे जुड़ी तमाम अच्छी खबर भी देखने और सुनने को मिल रही हैं। हमारे कोरोना वॉरियर्स और सरकार की कई अच्छी नीतियों की वजह से इसमें सुधार देखने को मिल रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, जहां दुनिया भर में कोविड-19 से होने वाली मौतों की दर 7 प्रतिशत है तो वहीं भारत में मृत्यु दर 3.1 प्रतिशत पर बना हुआ है। यानी प्रति 100 कोविड-19 मरीजों में से 3 मरीजों की मृत्यु हो रही है। 5 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं। देश भर में कोरोना के पेशेंट को चिंहित करने के लिए लक्षणों के अनुसार जांचें की जा रही है। हालांकि, कुछ राज्यों में स्थिति अभी गंभीर बनी हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने रविवार को एम्स के ट्रॉमा सेंटर का दौरा करने के दौरान मीडिया से कहा, "मुझे इस बात की खुशी है कि इस समय पूरे देश में जितने भी हमारे मरीज भर्ती हैं उसमें केवल 0.33 प्रतिशत यानी एक तिहाई प्रतिशत मरीज वेंटिलेटर पर हैं, 1.5 प्रतिशत मरीज ऑक्सीजन पर हैं जबकि 2.3 प्रतिशत मरीज आईसीयू में हैं। ये इस बात को दर्शाता है कि किस प्रकार से कोविड-19 पेशेंट की देखभाल हमारे डॉक्टर अच्छी तरह से कर रहे हैं। 5 हजार 210 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घरों की तरफ जा चुके हैं।"
डॉक्टर हर्षवर्धन के मुताबिक, सारी दुनिया का औसतन मौतों की दर 7 प्रतिशत है तो वहीं भारत में मौतों का दर अभी 3.1 प्रतिशत बना हुआ है। उन्होंने कहा कि, मैं आंकड़ों की बात करूं, अगर 14 दिन के अंदर हमारा डबलिंग रेट 8.1 था तो पिछले 7 दिन के अंदर डबलिंग रेट 9.3 हो गया अगर पिछले तीन दिन के डबलिंग रेट की बात करूं तो यह 10.5 है। यानी लगातार हमारे देश में जो स्थिति है वह लगातार इंप्रूव हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, जो हमारे हॉटस्पॉट जिले हैं वह धीरे-धीरे नॉन हॉटस्पॉट जिलों में बदल रहे हैं। पिछले 7 दिनों के अंदर लगभग 66 जिले ऐसे हैं जहां एक भी नए केस नहीं आए हैं। वहीं 48 जिले ऐसे हैं, जिनमें पिछले 14 दिनों के अंदर एक भी नए केस नहीं आए हैं। 31 जिले ऐसे हैं, जिनमें 21 दिनों एक भी नए केस सामने नहीं आए हैं। और 16 जिले ऐसे हैं जिनमें 28 दिनों से एक भी नए कोरोना वायरस के केस नहीं मिले हैं।
Watch Live !! Union Health Minister Dr Harsh Vardhan’s Visit to Trauma Centre, #AIIMS Hospital, Delhi to assess the preparedness on #COVID19 https://t.co/BTVBhZQIiZ
— DrHarshVardhanOffice (@DrHVoffice) April 26, 2020
देशभर में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़े?
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अब तक पूरे देश में एक्टिव मामले यानी संक्रमितों की संख्या 20177 पहुंच गई है। जबकि 826 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, कोरोनावा वायरस से जुड़ी अच्छी खबर यह है कि अब तक 5913 मरीजों को ठीक किया जा चुका है। इनमें अगर राज्यों की बात करें तो महाराष्ट्र की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। यहां कुल 7626 मामले हैं जबकि 1076 लोग ठीक हो चुके हैं, 323 मौत हुई है। गुजरात में एक्टिव मामले 3071 है, 282 ठीक हुए हैं और 133 की मौत हुई है। दिल्ली में 2625 मामले हैं, 869 ठीक हुए हैं और 54 की मौत हुई है। मध्य प्रदेश में 2096 मामले तो वहीं राजस्थान में 2083 मामले हैं। यानी 3 राज्यों में 2 हजार से ज्यादा मामले और एक राज्य में 3 हजार से ज्यादा केस, जबकि महाराष्ट्र सबसे अधिक मामले हैं। जबकि कुछ राज्यों में अभी तक 2 हजार से कम मामले हैं।
Read More Articles On Coronavirus In Hindi
Read Next
IIT दिल्ली ने विकसित किया कोविड-19 की जांच करने का नया तरीका, अब बेहद कम खर्च में हो सकेगी जांच
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version