मरीज अक्सर अपने डॉक्टर की सलाह को पूरी तरह नहीं मानते। और जब डॉक्टर उनसे इस बारे में पूछता है, तो वे झूठ बोल देते हैं। लेकिन, शायद अब ऐसा कर पाना संभव नहीं होगा। वैज्ञानिकों ने एक ऐसा सेंसर बनाने का दावा किया है, जो मरीज के झूठ की सारी पोल खोलकर रख देगा। यह सेंसर रोगी के दांत में लगाया जाएगा और यह डॉक्टर को बता देगा कि मरीज ने उसकी सलाह का ठीक प्रकार पालन किया है अथवा नहीं।
यह सेंसर डॉक्टर को यह जानने में मदद करेगा कि क्या मरीज ने उसकी कम खाने और धूम्रपान न करने आदि, की चिकित्सीय सलाह को माना है अथवा वह इस बाबत झूठ बोल रहा है।
इस सेंसर के काम करने की तकनीक भी अजब है। यह इस बात का रिकॉर्ड रखता है कि आखिर मरीज ने अपने दांतों का इस्तेमाल कैसे किया। यह एक छोटा सा सर्किट बोर्ड होता है जो दांतों की कैविटी में ही फिट जाता है। इसमें एक एक्सीलेरोमीटर (त्वइरणगामी) होता है, जो मुंह की गतिविधियों के बारे में सारी जानकारी स्माइर्टफोन पर भेज देता है। यानी मरीज जो भी खाएगा अथवा पिएगा उसके बारे में उसके डॉक्टर को फौरन जानकारी मिल जाएगी।
एक नयी वैज्ञानिक रिपोर्ट के मुताबिक इस मशीन को आपकी 'मुखबिरी' के लिए ही तैयार किया गया है। यह सेंसर जबड़े की हर हरकत को पहचानता है और फिर हिसाब से रिपोर्ट तैयार करता है। यह पहचानता है कि किसी व्यक्ति ने कितना समय, चबाने, पीने, बोलने, खांसने और यहां तक कि धूम्रपान में बिताया है।
नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी के हाओहुआ चू और उनके साथियों ने मिलकर यह जादुई उपकरण तैयार किया है। इसे दांतों के साथ ही दांतों के ब्रेसेज में भी लगाया जा सकता है। शोधकर्ताओं ने इस उपकरण के प्रोटोटाइप को आठ मरीजों पर आजमाया है और इसके अत्यंत उत्साहजनक नतीजे सामने आए हैं।
Read More Health News In Hindi