अब सिर्फ उम्र ही नहीं वजन भी घटाने में मददगार होगा बोटोक्स

हाल ही में हुए शोध के मुताबिक बोटोक्स ना सिर्फ बढ़ती उम्र को रोकता है बल्कि वजन घटाने में भी मददगार साबित हो सकता है। ज्यादा जानकारी के लिए पढ़ें ये शोध।
  • SHARE
  • FOLLOW
अब सिर्फ उम्र ही नहीं वजन भी घटाने में मददगार होगा बोटोक्स


weight loose tipsबोटोक्स का इस्तेमाल अक्सर चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को छिपाने के लिए किया जाता है। लेकिन नए शोध से पता चला है कि इससे शरीर पर चढ़ी अतिरिक्त चर्बी को भी कम किया जा सकता है।

अब तो बोटोक्स को बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने का एक साधन माना जाता रहा है। लेकिन नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं को चूहों पर किए गए एक शोध में पता चला कि बोटोक्स चर्बी घटाने में भी कारगर हो सकता है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें मनुष्यों पर इसका परीक्षण को करने की इजाजत मिल जाएगी। इसके बाद बोटोक्स का इस्तेमाल पेट की चर्बी हटाने वाले ऑपरेशन के विकल्प के रुप में किया जा सकेगा।

नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी की हेलेने जोहानेसिन इस बात पर शोध कर रही हैं कि मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए बोटाक्स का इस्तेमाल कितना उपयोगी हो सकता है ताकि उन्हें ऑपरेशन से बचाया जा सके।

शोध के दौरान पाया गया कि जब चूहों की एक खास नस में बोटोक्स का इंजेक्शन लगाया गया तो उनके वजन में कमी दर्ज की गई। जोहानेसिन ने बताया कि जिन चूहों को बोटोक्स का इंजेक्शन लगाया गया था, उन्हें पांच हफ्ते के दौरान कम खाना खाया और उनके शरीर के वजन में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

रिटायरमेंट के बाद का आराम कर सकता है आपको बीमार

Disclaimer

TAGS