बोटोक्स का इस्तेमाल अक्सर चेहरे पर बढ़ती उम्र के असर को छिपाने के लिए किया जाता है। लेकिन नए शोध से पता चला है कि इससे शरीर पर चढ़ी अतिरिक्त चर्बी को भी कम किया जा सकता है।
अब तो बोटोक्स को बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने का एक साधन माना जाता रहा है। लेकिन नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी के शोधकर्ताओं को चूहों पर किए गए एक शोध में पता चला कि बोटोक्स चर्बी घटाने में भी कारगर हो सकता है। उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें मनुष्यों पर इसका परीक्षण को करने की इजाजत मिल जाएगी। इसके बाद बोटोक्स का इस्तेमाल पेट की चर्बी हटाने वाले ऑपरेशन के विकल्प के रुप में किया जा सकेगा।
नॉर्वेजियन यूनिवर्सिटी ऑफ सांइस एंड टेक्नोलॉजी की हेलेने जोहानेसिन इस बात पर शोध कर रही हैं कि मोटापे से पीड़ित लोगों के लिए बोटाक्स का इस्तेमाल कितना उपयोगी हो सकता है ताकि उन्हें ऑपरेशन से बचाया जा सके।
शोध के दौरान पाया गया कि जब चूहों की एक खास नस में बोटोक्स का इंजेक्शन लगाया गया तो उनके वजन में कमी दर्ज की गई। जोहानेसिन ने बताया कि जिन चूहों को बोटोक्स का इंजेक्शन लगाया गया था, उन्हें पांच हफ्ते के दौरान कम खाना खाया और उनके शरीर के वजन में 30 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई।
Read More Health News In Hindi