शोरगुल भरे इलाके में रहने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा

शोरगुल वाले इलाके में रहने या ज्‍यादा शोर वाली जगह पर काम करने से आपको हार्ट अटैक की आशंका बढ़ जाती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
शोरगुल भरे इलाके में रहने से बढ़ जाता है हार्ट अटैक का खतरा


risk of heart attackक्‍या आपका घर रेलवे स्‍टेशन या हवाई अड्डे के नजदीक है, यदि हां तो यह खबर आपके लिए है। ज्‍यादा शोर वाले माहौल में काम करना या शोरगुल भरे इलाके में रहना आपके दिल के लिए घातक साबित हो सकता है।


एक सर्वे से पता चला है कि शोर भरे माहौल में काम करने वाले या ऐसे किसी स्‍थान के पास रहने वाले लोगों को दिल का दौरा पड़ने की ज्‍यादा आशंका रहती है। ब्रिटेन में हीथ्रो हवाई अड्डे के नजदीक रहने वाले 36 लाख लोगों पर किए गए अध्ययन में पता चला है कि ऐसे लोगों को दिल का दौरा पड़ने और रक्‍त संचार संबंधी बीमारियां होने का खतरा अधिक होता है।


अध्ययन में शामिल किए गए करीब 70 हजार लोग या तो इन बीमारियों की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए या ये बीमारियां उनकी मौत का कारण रही हैं। शोध के लिए ऐसे इलाकों को चुना गया था, जहां हवाई जहाज से होने वाले शोर का स्तर 50 डेसीबल से अधिक था। यदि आप शांत कमरे में बातचीत भी करते हैं तो उसके शोर का स्‍तर भी 50 डेसीबल के आसपास ही होता है।


इससे यह भी साफ हुआ कि दिल संबंधी बीमारी होने के लिए हवाई अड्डे या रेलवे स्‍टेशन के नजदीक होने वाला अधिक शोर ही कारण नहीं होता। यदि आप किसी भी शोर-शराबे वाले इलाके में रहते हैं तो आपको हृदय संबंधी रोग का खतरा बढ़ जाता है।


अध्ययन में मुख्य भूमिका निभाने वाली इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की एनाहंसेल ने कहा कि शोर और दिल की बीमारी के संबंध के बारे में अभी कुछ भी पुख्‍ता रुप से कहना मुश्किल है। उन्‍होंने कहा यह संभव है कि अधिक शोर के कारण रक्‍तचाप के बढ़ने और नींद में खलल के कारण दिल की बीमारियों के पनपने की आशंका बढ़ जाती है।

 

 

 

Read More Health News In Hindi


Read Next

महानगरों में तेजी से बढ़ रही है डायबिटीज और हाई बीपी की समस्‍या

Disclaimer