बच्चों को चुप कराने के लिए अक्सर हम उन्हें टीवी के सामने बिठाकर कोई गाना बजा देते हैं। लेकिन शोधकर्ताओं का कहना है कि यह उनके लिए नुकसानदेह है। लगातार कानों में पड़ने वाले इस शोर से बच्चों के दिमागी विकास पर प्रभाव पड़ सकताहै। शोध के मुताबिक यह प्रभाव लंबे समय तक उन्हें परेशान कर सकता है।
शोधकर्ता चेताते हैं कि टीवी की आवाज धीमी करने या वाशिंग मशीन से आने वाली आवाज अगर कुछ घंटों से ज्यादा समय के लिए सुनाई दे तो यह हानिकारक है। उनका कहना है कि इस कारण, दो साल से कम उम्र के बच्चों का मानसिक विकास बाधित होता है। उन्हें भविष्य में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
न्यूरोलिस्ट डॉ जेम ग्रुटजेंडलर का कहना है कि एक दिन में 10 घंटे से ज्यादा देर तक शोर से संपंर्क में रहने के कारण बच्चों के दिमाग में रक्त धमनियों का बनना रुक जाता है। लंबे समय के प्रभावों में डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और तेजी से बुढापा आने जैसी बीमारियों की आशंकाएं बढ़ जाती हैं।
Read More Health News In Hindi