Expert

क्या बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्‍ट्स देना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान

बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देना उम्र, हेल्थ और एक्टिविटी लेवल पर निर्भर करता है। छोटे बच्चों के शरीर को ज्यादा फैट की जरूरत होती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्‍ट्स देना चाहिए? एक्‍सपर्ट से जानें इसके फायदे और नुकसान

बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देना चाहिए या नहीं, यह एक ऐसा सवाल है जो हर माता-प‍िता के मन में आता है। दूध, दही, पनीर जैसे डेयरी प्रोडक्ट्स बच्चों की ग्रोथ और हेल्दी डेवल्‍पमेंट के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं, क्योंकि इनमें कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन्स जैसे न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं। लेकिन अक्सर लोग यह सोचते हैं कि क्या बच्चों को भी लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देने चाहिए, जैसे कि बड़े लोग वेट मैनेजमेंट के लिए लेते हैं। लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स में कम फैट होता है, जिससे कैलोरी कम मिलती है। यह बड़े लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है, खासकर उन लोगों के लिए जो वेट लॉस करना चाहते हैं। लेकिन बच्चों के मामले में, उन्हें ऐसी डाइट की जरूरत होती है जो उनकी बॉडी के डेवल्‍पमेंट में मदद करे, जिसमें थोड़ी-सी कैलोरी भी जरूरी है। इसलिए, पेरेंट्स को समझना चाहिए कि बच्चों को लो-फैट डेयरी देने के क्या फायदे और नुकसान हो सकते हैं। आइए, एक्सपर्ट्स के अनुसार जानते हैं कि बच्चों के लिए लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स कैसे फायदेमंद हो सकते हैं और किन मामलों में यह नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने द‍िल्‍ली के होली फैम‍िली हॉस्‍प‍िटल की डाइट‍िश‍ियन सना ग‍िल से बात की।

बच्‍चों के लि‍ए लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स के फायदे- Low Fat Dairy Products Benefits

low-fat-dairy-products

  • लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स में लो सैचुरेटेड फैट होता है, जो बच्चों के हार्ट हेल्थ (Heart Health) के लिए अच्छा होता है। इससे ब्लड कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल में रहता है।
  • अगर बच्चे का वजन बढ़ रहा है और डॉक्टर की सलाह है कि वजन कम करना चाहिए, तो लो-फैट डेयरी उनके लिए कैलोरी कट करने में फायदेमंद साबित हो सकता है।
  • लो-फैट प्रोडक्ट्स में कैल्शियम और प्रोटीन जैसे जरूरी न्यूट्रिएंट्स मिलते हैं, जो बच्चों की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं और मसल्स के लिए अच्छे होते हैं।
  • अगर बच्चा ओवरवेट है, तो डॉक्टर की सलाह से लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देने से वजन को बैलेंस में करने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें- हर पतला बच्चा नहीं होता है कमजोर, डॉक्टर से जानें क्या है हेल्दी बच्चे की निशानी

बच्‍चों के लि‍ए लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स के नुकसान- Low Fat Dairy Products Side Effects

  • बच्चों के विकास के लिए फैट और कैलोरी दोनों जरूरी हैं। लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स से कैलोरी कम मिलती है, ज‍िससे बच्‍चों को पूर्ण पोषण नहीं म‍िलेगा।
  • बाजार में म‍िलने वाले लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स में अक्सर स्वाद सुधारने के लिए ज्यादा चीनी मिलाई जाती है, जिससे बच्चे के शरीर में फैट बढ़ सकता है।
  • फैट बच्चों की ब्रेन डेवल्‍पमेंट के लिए जरूरी होता है। पूरी तरह से फैट को कम कर देना उनके ब्रेन के लिए सही नहीं हो सकता है।
  • डेयरी प्रोडक्ट्स में फैट होता है जो पाचन में मदद करता है। लो-फैट डेयरी प्रोडक्‍ट्स का सेवन करने से कुछ बच्चों को पाचन संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।

क्या बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्‍ट्स देना चाहिए?- Is Low Fat Dairy Products Suitable For Children

डाइट‍िश‍ियन सना ग‍िल ने बताया क‍ि डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे दूध, दही, पनीर बच्चों के लिए जरूरी न्यूट्रिएंट्स जैसे कैल्शियम, प्रोटीन और विटामिन-डी का मुख्‍य स्रोत होते हैं। लेकिन जब बात आती है लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स की, तो यह सवाल उठता है कि क्या बच्चों के लिए यह सही विकल्प हैं। लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स में कैलोरी कम होती है, जिससे यह ओवरवेट बच्चों के लिए फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, बच्चों के विकास के लिए कुछ मात्रा में फैट भी जरूरी होता है, खासकर उनके ब्रेन और हड्डियों की ग्रोथ के लिए। फैट्स बच्चों के द‍िमाग के विकास और इम्यून सिस्टम को भी सपोर्ट करते हैं। वहीं दूसरी ओर, कुछ बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देने से उनके शरीर में पोषक तत्‍वों की कमी हो सकती है। इसलिए, बच्चों को लो-फैट डेयरी प्रोडक्ट्स देने से पहले यह जरूरी है कि आप डॉक्टर से सलाह लें और बच्चे की उम्र, एक्टिविटी लेवल और हेल्थ कंडीशन के अनुसार निर्णय लें।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

दिमाग को फोकस करने के लिए फॉलो करें ये 5 न्यूट्रिशन टिप्स, एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer