ब्रेस्‍ट कैंसर से जूझ रही नवाजुद्दीन की बहन का 26 की उम्र में निधन

शायमा ने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। वह 18 साल की उम्र में स्तन कैंसर का पता चला था और आठ साल से बीमारी से जूझ रही थी। 
  • SHARE
  • FOLLOW
ब्रेस्‍ट कैंसर से जूझ रही नवाजुद्दीन की बहन का 26 की उम्र में निधन


अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बहन शायमा तमशी सिद्दीकी का कैंसर से 8 साल की लंबी लड़ाई के बाद 26 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने शनिवार को पुणे के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। इंडियन एक्‍सप्रेस की खबर के मुताबिक, बहन की मौत के समय, नवाजुद्दीन अमेरिका में "नो लैंड्स मैन" की शूटिंग कर रहे थे। 

बताया जा रहा है कि, 18 साल की उम्र में शायमा को स्तन कैंसर के बारे में पता चला था। पिछले 8 साल से वह कैंसर से जूझ रही थी। 

उनका अंतिम संस्कार रविवार को उत्तर प्रदेश में उनके पैतृक गांव बुढाना में किया जाएगा। नवाजुद्दीन ने उनके 25 वें जन्मदिन पर पिछले साल अक्टूबर में अपने सोशल मीडिया पर 18 साल की उम्र से बीमारी से जूझ रही अपनी बहन के बारे में खबर साझा की थी।

इसे भी पढ़ें: कैंसर दुनियाभर में मौतों की दूसरी सबसे बड़ी वजह, इससे बचने के लिए जानें जीवनशैली से जुड़ी ये 10 बातें

अपनी बहन की एक तस्वीर साझा करते हुए, उन्होंने यह भी लिखा था कि उनकी बहन अपने डॉक्टरों की मदद से ठीक हो रही है। इसके अलावा उन्‍होंने ट्विट में लिखा था कि, "मेरी बहन को 18 साल की उम्र में ब्रेस्‍ट कैंसर (एडवांस स्‍टेज)  के बारे में पता चला था। लेकिन यह उसकी इच्‍छाशक्ति और साहस था जिसके दम पर उसने मुकाबला कर रही है।" (ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी ये 5 बातें हैं मिथक, कहीं आप भी तो सच नहीं मानते इन्हें?)

Read More Articles On Health News In Hindi

Read Next

73% भारतीयों में प्रोटीन की कमी, 93% लोग जानते ही नहीं कि क्यों जरूरी है प्रोटीन: सर्वे

Disclaimer