इन 5 तेलों में होते हैं दर्दनिवारक गुण, सिरदर्द में लगाने से मिलेगा आराम

Natural Oils to Get Rid of Headaches and Migraine: आप सिरदर्द और माइग्रेन से राहत पाने के लिए एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
इन 5 तेलों में होते हैं दर्दनिवारक गुण, सिरदर्द में लगाने से मिलेगा आराम


Natural Oils to Get Rid of Headaches and Migraine: अनियमित खानपान, तनावपूर्ण ऑफिस और भागदौड़ भरी जिंदगी ने हमें कुछ दिया हो या न दिया हो, लेकिन कई सारी बीमारियां जरूर दे दी हैं। इन्हीं बीमारियों में से दो हैं सिर दर्द और माइग्रेन (Headache and Migraine)। सिर दर्द और माइग्रेन की समस्या बेशक कभी-कभी होती है, लेकिन जब ये होती है, तो बहुत भयानक दर्द होता है।

सिरदर्द और माइग्रेन की समस्या से निजात पाने के लिए आज बाजार में कई तरह के बाम और दवाएं मौजूद हैं, लेकिन आप इससे प्राकृतिक तरीके से भी राहत पा सकते हैं। सिरदर्द और माइग्रेन से राहत पाने के लिए आज हम आपको 5 तरह के तेल के बारे में बताने जा रहे हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने दिल्ली के जनरल फिजिशियन और एमबीबीएस डॉ. सुरिंदर कुमार से बात की।

इसे भी पढ़ेंः चेहरे पर नीम के पत्ते लगाने के फायदे, यहां जानिए दादी-नानी का खास नुस्खा

सिरदर्द और माइग्रेन से राहत दिलाने वाले तेलों की लिस्ट- Natural Oils for Headaches And Migraine

 Nilgiri oil for headache

नीलगिरी का तेल - Nilgiri oil for Headache Relief 

नीलगिरी तेल में एंटी-बैक्टीरियल पाए जाते हैं। सिरदर्द, माइग्रेन और जोड़ों के दर्द से राहत पाने के लिए नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करना बेस्ट माना जाता है। दर्द वाली जगह पर नीलगिरी तेल का इस्तेमाल करने से ये एक एंटीसेप्टिक की तरह काम करता है। इतना ही नहीं अस्थमा की समस्या से भी राहत पाने के लिए भी नीलगिरी के तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

रोजमेरी ऑयल - Rosemary oil

रोजमेरी का इस्तेमाल कई तरह की दवाओं और परफ्यूम में किया जाता है। जबकि रोजमेरी के तेल का इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज भी होता है। एक अध्ययन के अनुसार रोजमेरी ऑयल में एंटी इंफ्लेमेटरी और दर्द निवारक गुण होते हैं। सिर दर्द और माइग्रेन के दर्द से राहत पाने के लिए रोजमेरी ऑयल को लगाने की सलाह दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः Weight Loss Motivation: साइकिल चलाकर 131 Kg से 99 Kg किया वजन, जानें अंकित की वेट लॉस जर्नी

लैवेंडर ऑयल - lavender oil

जिन लोगों को ऑफिस या लगातार स्क्रीन देखने के बाद सिर में दर्द होता है, उन्हें लैवेंडर ऑयल लगाने की सलाह दी जाती है। लैवेंडर ऑयल में पाए जाने वाले पोषक तत्व चिंता, तनाव और नींद न आने की समस्या से राहत दिलाते हैं। माइग्रेन का दर्द होने पर भी लैवेंडर ऑयल लगाने की सलाह दी जाती है। हालांकि ज्यादा मात्रा में लैवेंडर ऑयल का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए।

इसे भी पढ़ेंः शरीर के दोषों के कारण हो सकती है पाचन की परेशानियां, आयुर्वेदाचार्य से जानें बचाव का तरीका

Peppermint oil

पुदीने का तेल - Peppermint oil

पुदीने के इस्तेमाल भारतीय घरों में कई तरह से किया जाता है। जैसे पुदीना खाने का स्वाद बढ़ाता है, ठीक वैसे ही पुदीने का तेल दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। पुदीने की तासीर ठंडी होता है, इसलिए सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द में पुदीने का तेल लगाने की सलाह दी जाती है। पुदीने के तेल में मेन्थॉल पाया जाता है, जो माइग्रेन का प्रभावी इलाज माना जाता है। हालांकि सर्दी के मौसम में पुदीने का तेल लगाने की सलाह नहीं दी जाती है।

इसे भी पढ़ेंः बच्चों की पाचन समस्याओं से राहत दिलाएगा सौंफ और गुड़ का काढ़ा, जानें रेसिपी और फायदे

निष्कर्ष

इन 4 तेलों का इस्तेमाल करने से आप सिरदर्द और माइग्रेन के दर्द से राहत पा सकते हैं। लेकिन इन तेलों का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर लें। पैच टेस्ट के दौरान अगर आपको किसी प्रकार की परेशानी आती है, तो इस विषय पर अपने डॉक्टर से बात करें।

Read Next

Breast Size Tips: ब्रेस्ट साइज बढ़ाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय, मिलेगा परफेक्ट फिगर और शेप

Disclaimer