Multani Mitti Benefits For Hair: तेज धूप का असर सीधा बालों पर पड़ता है। लगातार पसीना और तेज धूप बालों को डैमेज करने का काम करती हैं। ऐसे में बालों का पोषण धीरे-धीरे कम होने लगता है। जिससे बाल समय से पहले ही टूटने और झड़ने लगते हैं। ऐसे में आप किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल बालों पर न करें। यदि, आपके बाल भी तेजी से झड़ रहे हैं तो ऐसे में आप मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह मिट्टी आपके चेहरे के साथ ही आपके बालों की चमक को भी बरकरार रखने में मदद करती है। इस लेख में जानते हैं कि बालों को मजबूत, घना और टूटने-झड़ने से बचाने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। साथ ही, बालों की समस्याओं में मुल्तानी मिट्टी के क्या फायदे होते हैं?
बालों की समस्याओं के लिए मुल्तानी मिट्टी के फायदे - Multani Mitti Benefits To Get Rid Of Hair Problems in Hindi
बालों का झड़ना कम करें
मुल्तानी मिट्टी बालों की जड़ों को मजबूती प्रदान करती है और बालों का झड़ना कम करने (Hair Fall) में सहायक होती है। यह स्कैल्प को साफ करती है, जिससे रोमछिद्र बंद नहीं होते और बालों की ग्रोथ अच्छी होती है।
डैंड्रफ से निजात दिलाए
मुल्तानी मिट्टी में मौजूद एंटीफंगल गुण डैंड्रफ की समस्या को दूर करने में मदद करते हैं। यह स्कैल्प को ठंडक प्रदान करती है और जलन को भी कम करती है। सप्ताह में करीब दो बार मुल्तानी मिट्टी को लगाने से डैंड्रफ की समस्या (Dandruff) में आराम मिलता है।
बालों के एक्सट्रा ऑयल को नियंत्रित करें
तैलीय बालों के लिए मुल्तानी मिट्टी बहुत फायदेमंद होती है। यह बालों के अतिरिक्त तेल को सोख लेती है और बालों को गहराई से साफ करती है। इसके इस्तेमाल से बालों का चिपचिपापन (remove extra hair oil) दूर होता है और बाल सिल्की बनते हैं।
बालों का रूखापन कम करें
मुल्तानी मिट्टी एक्सट्रा ऑयल को कम करने के अलावा बालों का रुखापन (Dry Hair) भी दूर करती है। साथ ही, यह बालों को मुलायम बनाती है। मुल्तानी मिट्टी बालों को मॉइस्चराइज करती है और उनमें नमी बनाए रखती है।
बालों में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Multani Mitti For Hair In Hindi
मुल्तानी मिट्टी और ऐलोवेरा का हेयर मास्क - Multani Mitti And Aloe Vera Hair Mask
- मुल्तानी मिट्टी करीब दो चम्मच, दो चम्मच नारियल तेल और करीब एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं।
- अगर पेस्ट गाढ़ा हो रहा है तो इसमें पानी मिला लें।
- इस पेस्ट को बालों पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
- इसके बाद गुनगुने पानी से बाल धो लें।
मुल्तानी मिट्टी और आंवला का हेयर मास्क - Multani Mitti And Amla Hair Mask
- मुल्तानी मिट्टी करीब 2 चम्मच, आंवला करीब आधा चम्मच, आधा चम्मच शहद और एक चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बना लें।
- यदि पेस्ट गाढ़ा हो तो इसमें पानी मिला लें।
- इसके बाद पेस्ट को बालों पर करीब 20 से 25 मिनट लगा रहने दें।
- जब यह हल्का सूख जाए तो नॉर्मल पानी से से बालों को धो लें।
इसे भी पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? जानें 4 उपाय
मुल्तानी मिट्टी से आप बालों को चमकदार और मुलायम बना सकते हैं। साथ ही, एक महिने के उपयोग के बाद बालों का टूटना झड़ना भी कम हो जाता है। मुल्तानी मिट्टी आपके सिर की स्कैल्प को साफ करने और एक्सट्रा ऑयल को साफ करने में मदद करती हैं।