-वैज्ञानिकों ने कहा, इस उत्पाद को बाजार से हटा लेना चाहिए
मेलबर्न, एजेंसी : धड़ल्ले से माउथ वाश का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। आस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि ज्यादा माउथ वाश के इस्तेमाल से मुंह के कैंसर का खतरा काफी बढ़ जाता है। प्रमुख शोधकर्ता प्रोफेसर माइकल मैक कल्लौघ ने बताया कि कुछ माउथ वाश सेहत के लिए शराब और वाइन से ज्यादा खतरनाक साबित होते हैं। इनमें 26 फीसदी तक एल्कोहल का इस्तेमाल किया जाता है।
मैक ने बताया कि एल्कोहल की मौजूदगी से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। यह अध्ययन डेंटल जनरल आफ आस्ट्रेलिया में प्रकाशित हुआ है। इसमें कहा गया है कि इस उत्पाद को बाजार से हटा लेना चाहिए। यदि इस्तेमाल करना ही हो तो डाक्टर की सलाह पर ही करें। माइकल ने बताया कि माउथ वाश में कैंसर के लिए जिम्मेदार तत्व निकोटिन व एसिट एल्डीहाइड पाए जाते हैं। अध्ययन में नियमित रूप से माउथ वाश इस्तेमाल करने वाले 3210 लोगों को शामिल किया गया। शोधकर्ताओें ने पाया कि इसके इस्तेमाल से गले का कैंसर होने का खतरा भी बढ़ जाता है। धूम्रपान करने वालों को ओरल कैंसर का खतरा नौ गुना तक ज्यादा होता है वहीं शराब पीने वालों में पांच फीसदी तक बढ़ जाता है।