Alcohol Increases Cancer Risk: शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, यह बात सभी लोग जानते हैं। इसके बावजूद भी शराब का सेवन दुनियाभर में खूब किया जाता है। शराब का अधिक सेवन करने से इंसान की मौत भी हो सकती है। इसका सेवन शरीर को कई गंभीर बीमारियों का शिकार भी बना देता है। ऐसा कहा जाता है, कि शराब का ज्यादा सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारी का खतरा भी बढ़ जाता है। ज्यादा शराब पीने से पेट में गड़बड़ी पैदा होती है, जिसकी वजह से गंभीर बीमारियों का खतरा रहता है। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, शराब पीने से किस तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
शराब पीने से किस तरह के कैंसर का खतरा रहता है?- What Type of Cancer is Caused by Alcohol in Hindi
शराब का सेवन करने से कैंसर का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। लोगों में इस बात को लेकर भ्रम भी रहता है, कि शराब का सेवन करने से कैंसर जैसी गंभीर बीमार का खतरा कई गुना कम हो जाता है। यह बात बिल्कुल भी सही नहीं है। शराब पीने से पेट से लेकर फेफड़ों तक के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। शराब का सेवन और कैंसर के खतरे के बारे में अमेरिका के नेशनल कैंसर इंस्टिट्यूट में एक अध्ययन भी किया गया था। इस रिसर्च में यह बात निकलकर सामने आई है, कि शराब पीने वाल लोगों में आम लोगों की तुलना में कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है।
इसे भी पढ़ें: आपको कैंसर के खतरे से बचा सकता है PREVENT फॉर्मूला, जानें क्या है ये
एससीपीएम मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के सीनियर कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ सुदीप सिंह कहते हैं, "शराब का सेवन पाचन तंत्र, दिमाग, नर्वस सिस्टम समेत शरीर के कई आंतरिक अंगों को नुकसान पहुंचाने का काम करता है। वाइन, बीयर और एल्कोहल का सेवन कैंसर समेत कई अन्य जानलेवा बीमारियों के खतरे को बढ़ाता है।"
शराब पीने से इस तरह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है-
- माउथ और थ्रोट कैंसर
- ब्रेस्ट कैंसर
- कोलन कैंसर
- लिवर कैंसर
- ऐसोफैगस कैंसर
- बाइल डक्ट कैंसर
- ब्रेन कैंसर
कैंसर से बचाव के उपाय- Cancer Prevention Tips in Hindi
तम्बाकू, शराब, अनहेल्दी डाइट और गतिहीन जीवनशैली कैंसर के प्रमुख जोखिम कारकों में से एक हैं। खानपान से जुड़ी गलत आदतें और जीवनशैली की वजह से लोगों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। इस समस्या से बचने के लिए हेल्दी डाइट और एक्टिव जीवनशैली अपनाएं। शरीर में किसी भी तरह के बदलाव दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर जांच जरूर कराएं।
इसे भी पढ़ें: शरीर में कैंसर का पहला लक्षण क्या होता है? ये संकेत दिखें तो हो जाएं सावधान
कैंसर से बचाव के लिए डॉक्टर अपनी मेडिकल हिस्ट्री, जीवनशैली के बारे में डॉक्टर को बताएं। उम्र के मुताबिक समय-समय पर लक्षणों की जांच करते रहें और डॉक्टर की सलाह पर परीक्षण करवाएं। समय पर कैंसर का पता लगने पर इससे जान का जोखिम कम किया जा सकता है। कैंसर से पूरी तरह से बचना संभव नहीं है पर इसके खतरे को कम किया जा सकता है।
(Image Courtesy: freepik.com)