आप दिल के मरीज हैं तो घातक हो सकता है आपके लिए सुब‍ह का वक्‍त

सुबह का वक्‍त स्‍वास्‍थ्‍य कि लिहाज से बहुत अच्‍छा माना जाता है, लेकिन जानिए क्‍यों इस नये शोध में इस वक्‍त को हृदय रोगियों के लिए घातक बताया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
आप दिल के मरीज हैं तो घातक हो सकता है आपके लिए सुब‍ह का वक्‍त


Morning Time Is Dangerous For Heart Patientsसुबह का वक्‍त हृदय के मरीजों के लिए सही नही है। हाल ही में हुए एक शोध में यह निष्‍कर्ष निकला है कि सुबह के वक्‍त दिल का दौरा पड़ने का अंदेशा ज्‍यादा होता है और हार्ट अटैक के मामले सुबह में ही सबसे ज्‍यादा होते हैं।

 

भारतीय मूल के वैज्ञानिक ने एक आणविक कड़ी का पता लगाया है, उनका मानना है कि इसी कड़ी की वजह से ही सुबह के वक्‍त सबसे ज्‍यादा लोगों को दिल का दौरा पड़ने की आशंका होती है।

 


भारतीय वैज्ञानिक प्रो. मुकेश जैन ने वाशिंगटन में यह शोध किया। प्रो. जैन के अनुसार, हमारे शरीर में 'केएलएफ15' नामक प्रोटीन मौजूद होता है। यही प्रोटीन सोने और जागने के चक्र यानी सरकाडियन रिदम और दिल के दौरे के बीच की कड़ी है।



शरीर में जब इस प्रोटीन का स्‍तर कम हो जाता है तब हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। हृदय से संबंधित इस अवस्‍था का खतरा सुबह के समय सबसे ज्‍यादा होता है।


'टर्म वेंट्रिकुलर फाइब्रिलेशन' वह अवस्‍था है जब आदमी को अचानक से दिल का दौरा पड़ता है, इस अवस्‍था में आदमी बेहोश हो जाता है। यह अवस्‍था बहुत तेजी से होती है और इलाज मिलने तक आदमी की मौत हो जाती है।

 

 

Read More Health News In Hindi

 

 

Read Next

मुंह और स्किन कैंसर के खतरे को कम करता है मछली का सेवन

Disclaimer