क्या सिगरेट पीने की आदत का पुरुषों के स्पर्म काउंट और पिता बनने की क्षमता पर असर पड़ता है?

सिगरेट की लत का पुरुषों के स्पर्म पर क्या असर पड़ता है? क्या जिन्हें सिगरेट पीने की लत होती है, उन्हें वाकई पिता बनने में परेशानी आ सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिगरेट पीने की आदत का पुरुषों के स्पर्म काउंट और पिता बनने की क्षमता पर असर पड़ता है?

सिगरेट पीना धीरे-धीरे युवाओं में फैशन बनता जा रहा है। हर इंसान जानता है कि सिगरेट सेहत के लिए नुकसानदायक होती है और इससे कई तरह के कैंसर का खतरा बढ़ता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसर के पनपने से पहले ही सिगरेट आपकी शादी-शुदा जिंदगी को खराब करने में भी बड़ी भूमिका निभा सकती है? जी हां, महिला हो या पुरुष, सिगरेट का उनकी सेक्शुअल लाइफ पर काफी बुरा असर पड़ता है। मगर पुरुषों के लिए ये ज्यादा नुकसानदायक हो सकती है। कई हेल्थ एक्सपर्ट्स का मानना है कि ज्यादा सिगरेट पीने से पुरुषों में बांझपन (Infertility in Men) की समस्या हो सकती है, जिससे पुरुषों की पिता बनने की क्षमता पर असर पड़ता है। आइए आपको बताते हैं कि पुरुषों की सेक्शुअल लाइफ के लिए सिगरेट की लत कितनी खतरनाक है और क्या सच में इससे पिता बनने में परेशानी आती है?

cigarette and mens health

सिगरेट पीने से घटता है स्पर्म काउंट

पुरुषों के पिता बनने में सबसे बड़ी भूमिका उनके स्पर्म की होती है। स्पर्म जितना ज्यादा हेल्दी होगा, उसके महिला अंडे के साथ निषेचन की संभावना उतनी ज्यादा रहेगी। लेकिन दुनिया भर में वैज्ञानिकों द्वारा की गई कई रिसर्च बताती हैं कि सिगरेट पीने से पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होता है। इसके अलावा इससे स्पर्म की क्वालिटी खराब होती है, उनका शेप बिगड़ता है और मोबिलिटी घटती है, जिसके कारण पुरुषों में वीर्य तो बनता है, लेकिन उनमें स्पर्म कम होते हैं और क्वालिटी भी अच्छी नहीं होती है। इसलिए इस बात की पूरी संभावना है कि अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक सिगरेट पीता है या बहुत ज्यादा सिगरेट पीता है, तो उसके पिता बनने में ये लत रोड़ा अटका सकती है।

इसे भी पढ़ें: पिज्जा, फ्राइज, सोडा घटाते हैं स्पर्म काउंट, वैज्ञानिकों ने बताया क्या खाकर स्पर्म काउंट बढ़ा सकते हैं पुरुष

सिगरेट स्पर्म को कैसे प्रभावित करता है?

  • रिसर्च के अनुसार सिगरेट पीने से स्पर्म की गुणवत्ता और कंसंट्रेशन 23% तक कम हो सकता है।
  • सिगरेट की लत स्पर्म के डीएनए को डैमेज कर सकते हैं, जिससे स्पर्म अंडे के साथ मिलकर फर्टिलाइज नहीं हो पाता है।
  • सिगरेट पीने की लत से शरीर में कई तरह के हार्मोन्स का बैलेंस भी बिगड़ता है। ये हार्मोनल असंतुलन भी पुरुषों के पिता बनने की संभावना को खराब कर सकता है।
  • सिगरेट की आदत आपके स्पर्म के शेप को बिगाड़ सकती है, जिससे इसे तैरने में और अंडे तक पहुंचने में परेशानी आ सकती है। लगातार स्मोकिंग करने से पुरुषों के वीर्य में बहुत कम हेल्दी स्पर्म बचते हैं, जिससे पिता बनने की संभावना कम हो जाती है।
  • रिसर्च के अनुसार सिगरेट पीने वालों में स्पर्म की मोबिलिटी  (तैरने की गति) में भी 13% की कमी आती है। इसके कारण फर्टिलाइजेशन पूरा नहीं हो पाता और पुरुष पिता बनने से वंचित रह सकते हैं।
  • यही नहीं सिगरेट की लत पुरुषों की सेक्शुअल लाइफ को भी प्रभावित करती है। इससे लिंग में उत्तेजना की कमी, शीघ्रपतन, लिंग में कड़पेन का अभाव जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं।
cigarette and sperm health

सिगरेट छोड़ने से कितने दिन में सब हो जाएगा नॉर्मल?

रिसर्च के मुताबिक जिन लोगों को सिगरेट की लत है और ऊपर बताई गई समस्याएं हैं, वो अगर सिगरेट पीना छोड़ दें, तो उनकी सेक्सुअल लाइफ और फर्टिलिटी की संभावना नॉर्मल हो सकती है। लेकिन चिकित्सकों का कहना है कि सिगरेट पूरी तरह छोड़ने के 3 महीने बाद से इसका असर आपके स्पर्म पर दिखना शुरू होता है और कई बार समस्या को पूरी तरह खत्म होने में सालों लग सकते हैं। इसलिए बेहतर होगा कि शादी-शुदा जिंदगी को अच्छी तरह एंजॉय करने के लिए और पिता बनने के लिए आप आज से ही सिगरेट की लत पूरी तरह छोड़ दें।

Read More Articles on Men's Health in Hindi

Read Next

महिलाओं की तरह पुरुषों में भी नज़र आते हैं प्रेग्नेंसी जैसे लक्षण, इस अवस्था को कहते हैं 'कौवेड सिंड्रोम'

Disclaimer