Expert

पुरुष भूलकर भी न करें स्किन केयर से जुड़े इन 5 मिथक पर भरोसा, त्वचा को हो सकता है नुकसान

Men Skin Care Common Myths In Hindi: पुरुषों के स्किन केयर रूटीन को लेकर कई गलत धारणाएं मौजूद हैं, यहां जानें ऐसे 5 मिथक और उनकी सच्चाई।
  • SHARE
  • FOLLOW
पुरुष भूलकर भी न करें स्किन केयर से जुड़े इन 5 मिथक पर भरोसा, त्वचा को हो सकता है नुकसान


जब पुरुषों के स्किनकेयर की बात आती है तो इसकी काफी अनदेखी की जाती है। वास्तव में महिलाओं को जितना अपनी स्किन का ध्यान रखने की जरूरत होती है, उतना पुरुषों को भी अपनी त्वचा का ध्यान रखने की जरूरत होती है। लेकिन पुरुषों के स्किन केयर को लेकर बहुत कम बात की जाती है। साथ ही पुरुषों के स्किनकेयर के लोकर ऐसी कई गलत धारणाएं (Men Skin Care Myths In Hindi) मौजूद हैं जो उन्हें त्वचा की देखभाल करने से रोकती हैं। यहां तक कि अगर पुरुष अगर अपनी त्वचा की देखभाल करने के बारे में सोचते भी हैं तो ये गलत धारणाएं और मिथक उनके लिए सही स्किन केयर चुनना मुश्किल बनाते हैं। इस लेख में हम जानेंगे पुरुषों के स्किन केयर से जुड़ी 5 मिथक के बारे में जानेंगे, और उनकी सच्चाई आपको बताएंगे (Men Skin Care Common Myths And Facts In Hindi)।

पुरुषों के स्किन केयर से जुड़े 5 मिथक और उनकी सच्चाई (Men Skin Care Common Myths And Facts In Hindi)

1. बॉडी सोप चेहरे के लिए भी अच्छा है

चेहरे की त्वचा आपके शरीर के बाकी हिस्सों की त्वचा की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है। बॉडी सोप आपकी त्वचा से उसके प्राकृतिक तेल को छीन सकता है और ब्रेकआउट का कारण (Skin Breakout Causes In Hindi) बन सकता है। यह आपकी दाढ़ी को भी ड्राई सकता है। ऐसे में बेहतर है कि इसके बजाय और एक सौम्य क्लीन्ज़र का उपयोग करें जो आपकी त्वचा के प्रकार (Skin Type) के लिए सबसे उपयुक्त हो।

इसे भी पढें: बॉडी पॉलिशिंग क्या है और त्वचा के लिए कैसे फायदेमंद है? जानें घर पर बॉडी पॉलिशिंग करने आसान का तरीका

2. पुरुषों को चेहरे को मॉइश्चराइज करने की ज़रूरत नहीं होती

अक्सर आपने लोगों को सलाह देते सुना होगा कि पुरुषों को चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज करने की जरूरत नहीं होती है, क्योंकि उनकी त्वचा पहले से ही तैलीय होती है। लेकिन यह सच नहीं है, भले ही कुछ लोगों की स्किन ऑयली हो सकती है, लेकिन सभी पुरुषों के साथ ऐसा नहीं है। अगर त्वचा ऑयली भी है तो भी सभी स्किन टाइप वाले पुरुषों को त्वचा को मॉइश्चराइजेशन की आवश्यकता होती है।  यदि आप चेहरे की त्वचा को मॉइस्चराइज नहीं करते हैं, तो आपकी त्वचा डैमेज स्किन को ठीक करने के लिए अधिक तेल का उत्पादन करेगी, जिससे आपके रोम छिद्र बंद हो जाएंगे और ब्रेकआउट, कील-मुंहासे हो जाएंगे। ऐसे में एक हल्के और ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Shaheen Bhatt (@shaheenb)

3. पुरुषों की त्वचा महिलाओं से जल्दी बूढ़ी नहीं होता है

यह कुछ हद तक सच हो सकता है, लेकिन पुरुषों की त्वचा बूढ़ा होना शुरू होती है, तो बहुत तेजी से बूढ़ी होती है और उनकी झुर्रियां भी महिलाओं से गहरी होती हैं। अपनी त्वचा को जवां बनाए रखने के लिए अपने शुरुआती 30 के दशक में एंटी-एजिंग उत्पादों को इस्तेमाल करना सबसे अच्छा है।

4. ज्यादा ज्यादा झाग वाली शेविंग क्रीम बेहतर होती हैं

भले ही ज्यादा झाग के साथ आपको शेविंग करने में ज्यादा मजा आ सकता है। लेकिन शेविंग क्रीम में इस्तेमाल किए गए इंग्रीडिएंट्स बहुत मायने रखते हैं, हानिकारक केमिकल आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। बेहतर शेविंग के लिए अपनी शेविंग क्रीम में ज्यादा झाग की बजाए एलोवेरा या ग्लिसरीन जैसे इंग्रीडिएंट्स को चेक करें।

इसे भी पढें: एक्ने और पिंपल्स वाली स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के सनस्क्रीन, नहीं होगी जलन और रेडनेस

5. एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स पुरुषों के लिए नहीं हैं

आपकी संपूर्ण जीवन शैली आपकी त्वचा की उम्र बढ़ने की प्रक्रिया में भूमिका निभाती है। कुछ बाहरी कारक जैसे आपका वर्कआउट रूटीन और आपका दैनिक आहार भी उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को निर्धारित करते हैं। त्वचा कम कोलेजन का उत्पादन शुरू कर देती है, जो उम्र बढ़ने की प्रक्रिया की शुरुआत को दर्शाता है। आप जो कर सकते हैं, वह है आपकी त्वचा के लिए सबसे अच्छा एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल। ऐसे एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स जिनमें एलोवेरा, विटामिन सी, हाइलूरोनिक एसिड आदि शामिल हैं क्योंकि वे कोलेजन उत्पादन में मदद करते हैं और त्वचा को अपनी लोच खोने से रोकने में मदद करते हैं।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

एक्ने और पिंपल्स वाली स्किन के लिए घर पर बनाएं ये 3 तरह के सनस्क्रीन, नहीं होगी जलन और रेडनेस

Disclaimer