चिपचिपी और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं मैंगो फेसपैक, रंगत होगी साफ

गर्मियों के दिनों में ऑयली स्किन की परेशानी काफी आम है। अगर आप इस परेशानी को दूर करना चाहते हैं, तो मैंगो फेसपैक का इस्तेमाल करें।  
  • SHARE
  • FOLLOW
चिपचिपी और ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के लिए चेहरे पर लगाएं मैंगो फेसपैक, रंगत होगी साफ

गर्मियों में स्किन काफी ज्यादा ऑयली होने लगता है। ऐसे में आपकी स्किन की रंगत भी कम होने लगती है। ऐसे में आपके लिए आम का फेसपैक काफी लाभकारी हो सकता है। जी हां, आम से आप कई तरह के फेसपैक बना सकते हैं, जिससे आप ऑयली स्किन की परेशानी को दूर कर सकते हैं। वहीं, इस सीजन में आपको आम काफी आसानी से मिल जाता है। आम का फेसपैक लगाने से आपकी स्किन की रंगत और टेक्सचर में भी सुधार आता है। आज हम इस लेख में आपको कुछ ऐसे असरदार फेसपैक के बारे में बताएंगे, जिससे स्किन पर मौजूद एक्सट्रा ऑयल को खत्म किया जा सकता है। इसके अलावा यह आपकी स्किन की रंगत को भी सुधारने में प्रभावी हो सकता है। 

1. मैंगो और ओटमील फेसपैक

मैंगो और ओटमील से तैयार फेस पैक आपकी स्किन से डेड सेल्स को बाहर कर सकता है। इससे आपकी स्किन की कोमलता बढ़ती है। साथ ही स्किन पर मौजूद ऑयल को खत्म किया जा सकता है। वहीं, इस पैक में बादाम और ओटमील का मिश्रण होता है, जिसमें स्क्रबिंग गुण होता है। आइए जानते हैं इस पैक को बनाने का तरीका क्या है?

इसे भी पढ़ें - आम खाना है पसंद तो न करें ये गलती, जानें खाने से पहले आम को पानी में भिगोकर रखना क्यों जरूरी है

आवश्यक सामग्री

  • पका हुआ आम - 1 
  • 7-8 पिसे हुए बादाम
  • 3 चम्मच ओटमील
  • 2 चम्मच कच्चा दूध

विधि

  • सबसे पहले आम से गूदा निकाल लें। अब इसे अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इसमें दूध डालें।
  • इसके बाद इसमें ओटमील और बादाम पाउडर डालकर इसे अच्छे से मिक्स कर लें। 
  • अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट बाद स्क्रब करें। 
  • बाद में अपने चेहरे को अच्छे से धो लें। इससे आपकी स्किन पर निखार आ सकता है।

2. बेसन और मैंगो का फेस पैक

गर्मियों में ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए यह एक बेहतरीन फेसपैक हो सकता है। यह स्किन से ऑयल हटाने के साथ-साथ सूर्य की किरणों से आपकी स्किन की सुरक्षा कर सकता है। साथ ही इस पैक में शहद का मिश्रण होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। इससे आपकी स्किन को पोषण मिलता है। साथ ही स्किन को फ्री-रेडिकल्स से बचाव करने में असदार हो सकता है। आइए जानते हैं इस पैक को बनाने की विधि-

सामग्री

  • 1 पका हुआ आम
  • 4 चम्मच बेसन
  • 1 पिसा हुआ अखरोट
  • 1 चम्मच शहद

विधि

  • सबसे पहले कटोरी में आम के गूदे डालें। इसके बाद इस प्यूरी में शहद मिक्स करें। 
  • फिर इसमें बेसन और अखरोट का पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
  • अब इस पैक को अपनी स्किन पर लगाएं। करीब15 मिनट बाद स्क्रब करें।
  • बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

3. एवोकाडो और आम का फेस पैक

ऑयली स्किन के लिए एवोकाडो और आम का फेसपैक काफी प्रभावी हो सकता है। यह स्किन से ऑयल को हटाने के साथ-साथ बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में प्रभावी होता है। साथ ही यह ब्लैकहेड्स को हटाने में भी मददगार हो सकता है। 

आवश्यक सामग्री

  • 1 छोटा चम्मच मैंगो पल्प
  • 2 चम्मच एवोकाडो मैश किया हुआ
  • 1 छोटा चम्मच नारियल का तेल

विधि

  • कटोरी में आम का गूदा और एवोकाडो को एक साथ मिक्स कर लें। 
  • अब इसमें नारियल का तेल डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें। 
  • अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर करीब15-20 मिनट के बाद ठंडे पानी से धो लें।

ऑयली स्किन की परेशानी को दूर करने के लिए आप आम के इन फेसपैक का इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको इन में से किसी भी चीज से एलर्जी है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें। 

Read Next

अरंडी का तेल (कैस्टर ऑयल) लगाने से त्वचा को हो सकते हैं ये 4 नुकसान

Disclaimer