क्या आपने कभी डोसा खाया या बनाया है? शायद डोसा खाया, तो आप में से बहुत से लोगों ने होगा लेकिन बनाया कम ही लोगों ने होंगा। डोसा एक साउथ इंडियन डिश है, जिसे साउथ में काफी चाव से खाया और बनाया जाता है। लेकिन अब धीरे-धीरे लगभग हर जगह डोसा खूब पसंद किया जाता है और लोग इसे घर पर भी बनाते हैं। डोसा खाने में जितना स्वादिष्ट है, डोसा बैटर उतना ही आपकी त्वचा के लिए अच्छा है। जी हां, अगर आप इडली या डोसा बनाते हैं और बैटर ज्यादा बन जाए, तो बैटर को फेंकें नहीं, बल्कि इसका फेस पैक बनाएं। डोसा बैटर फेस पैक आपकी त्वचा के लिए एक घरेलू नुस्खा है, जो आपकी त्वचा को मुलायम, चमकदार और पिंपल-फ्री बनाने में मदद करता है। इससे आप फेस पैक और फेस स्क्रब तैयार कर सकते हैं। आइए यहां जानिए कैसें?
डोसा बैटर फेस पैक रेसेपी
यहां हम आपको डोसा बैटर फेस पैक रेसेपी बता रहे हैं, यह लगभग डोसा बैटर के समान ही बनता है। आइए यहां जानिए कि कैसे आप डोसा बैटर का फेस मास्क बनान सकते हैं।
सामग्री:
- चावल
- धुली हुई उड़द दाल
- मेथी दाना
- नमक
- शहद
- दूध
इसे भी पढ़ें: सुंदरता पर चार चांद लगाऐगा चावल का पाउडर, बनाए चांवल का फेस पैक और बॉडी स्क्रब
डोसा बैटर फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप उड़द दाल को और चावल को आधे घंटे पहले अलग अलग कटोरी में भिगों कर रख दें।
- आधे घंटे बाद आप उड़द दाल का एक्सट्रा पानी हटाकर दाल को मिक्सर जार में पीस लें और थोड़ा अलग निकाल लें। जरूरत महसूस हो, तो इसमें थोड़ा सा पानी डालें।
- अब आप ठीक इसी प्रकार चावल को भी पीस लें और एक बाउल में रख दें। चावल में उड़द दाल की तुलना कम पानी की जरूरत पड़ेगी और चावल का पेस्ट थोड़ा दरदरा होगा।
- अब आप इन दोनों पेस्ट को अच्छे से मिलाएं ध्यान दें कि दाल और चावल का बैटर बहुत पतला और न बहुत गाढ़ा होना चाहिए।
इसे भी पढ़ें: चेहरे की खूबसूरती बढ़ता है आम, खाएं ही नहीं बल्कि बनाएं आम के ये 3 फेस पैक
- इसके बाद आप इसे इसमें नमक मिलाकर इसे रातभर के लिए ढककर छोड़ दें। यहां तक तो यह डोसा बैटर की रेसेपी है। यदि आपके पास डोसे का बचा बैटर हो, तो आप इससे नीचे दिए गये स्टेप्स को फॉलो करें।
- अब आप डोसा बैटर के में शहद और कच्चा दूध मिलाएं।
- इन सबको आपस में अच्छे से मिलाएं और एक मुलायम गाढ़ा पेस्ट बनने के बाद आप इसे पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अप्लाई करें।
- 20 से 30 मिनट सूखने के बाद आप अपने चेहरे को हल्के हाथों के साथ रब करते हुए चेहरे को धो लें।
डोसा बैटर फेस पैक के फायदे
- डोसा बैटर फेस पैक आपके चेहरे को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है।
- डोसा बैटर फेस पैक में चावल और उड़द दाल होती है, जिसमें कि एंटी ऑक्सीडेंट्स व मिनरल्स मौजूद हैं। जिसकी वजह से यह आपकी त्वचा को स्वस्थ और पिंपल-फ्री बनाने में मदद करता है।
- डोसा बैटर फेस पैक आपके ब्लैकहेड्स, डार्क सर्कल्स को दूर करके आपको एक ग्लोइंड स्किन पाने में मदद करता है।
- यह आपके चेहरे की डेड स्किन सेल्स को हटाने और चेहरे की गहरी सफाई करने में मदद करता है।
बचे हुए डोसा बैटर से बनाएं फेस स्क्रब
- बचे हुए डोसा बैटर में आप 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच समुद्री नमक और 2 चम्मच नींबू डालें।
- अब इन्हें अच्छी तरह से मिलाएं और फिर आप अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं और हल्के हाथों से रब करें और चेहरे को साफ कर लें।
Read More Article On Skin Care In Hindi