चेहरे की चमक बढ़ाने और डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम

Homemade Anti-aging Cream: खाने से लेकर त्‍वचा तक मसूर दाल के कई फायदे हैं, यह आपकी सेहत को बनाए रखने के साथ त्‍वचा में निखार लाने का काम कर सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे की चमक बढ़ाने और डार्क सर्कल्‍स से छुटकारा पाने के लिए घर पर बनाएं मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम

आप सभी ने खाने में मसूर दाल का इस्‍तेमाल तो किया ही होगा। लेकिन क्‍या किसी ने कभी चेहरे की क्रीम या फेस पैक के रूप में मसूर दाल का इस्‍तेमाल किया है? अगर नहीं, तो अब करें, क्‍योंकि मसूर दाल का इस्‍तेमाल फेस मास्‍क बनाने से लेकर एंटी-एजिंग क्रीम बनाने के लिए किया जा सकता है। यह आपकी त्‍वचा में निखार लाने में मदद करती है और चेहरें को मुलायम और सुंदर बनाने में मदद करती है। इसकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप मसूर दाल के फेस पैक और एंटी-एजिंग क्रीम को घर में मौजूद कुछ चीजों के साथ बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम बनाने का तरीका बताते हैं:  

मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम (Homemade Masoor Dal Anti-ageing Cream)

Homemade Masoor Dal Anti-aging Cream

मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम बनाने का तरीका (How to make Masoor Dal Anti-ageing Cream at Home)  

सामग्री:  

  • 5 चम्‍मच मसूर दाल
  • चम्‍मच गुलाब जल 
  • 2 चम्‍मच ग्लिसरीन 
  • 1 चम्‍मच विटामिन E तेल (वैकल्पिक जैतून या बादाम का तेल) 
  • 1- 2 चम्‍मच एलोवेरा जेल 

इसे भी पढें: स्किन टाइप के हिसाब से जानें कैसा होना चाहिए आपका फेस वॉश?

घर पर क्रीम बनाने का तरीका 

  • सबसे पहले आप एक कटोरी में मसूर दाल लें और उसमें गुलाब जल डालकर, उसे रातभर के लिए भिगो दें। 
  • अगली सुबह दाल गुलाब जल को सोख चुकी होगी, अब आप इसे ब्‍लेंडर में डालकर गुलाब जल के साथ बारीक पीस लें। 
  • इसके बाद आप इस पेस्‍ट को एक कटोरी में निकाल ले। ध्‍यान रखें कि पेस्‍ट एकदम बारीक पिसा हो, उसमें कोई भी दाल का कण न रहे। 
  • अब आप इस मसूर दाल के पेस्‍ट में 2 चम्‍मच ग्लिसरीन  और 1 चम्मच विटामिन E तेल डालें और इन्‍हें अच्‍छे से मिलाएं। 
  • फिर आप इसके अच्‍छे से मिक्‍स होने के बाद इसमें एलोवेरा जेल मिलाएं और इसे मिक्‍स कर लें। 
  • ध्‍यान रखें, इसे इस तरह से मिलाएं कि पेस्‍ट में गांठ या लंप न रहें।  
  • आपकी मसूर दाल से बनी एंटी-एजिंग क्रीम तैयार है, अब आप इसे एक छोटे एयर टाइट कंटेनर में स्‍टोर कर लें। 

 How To make anti aging cream at home

मसूर दाल की एंटी-एजिंग क्रीम के फायदे 

मसूर दाल से बनी एंटी-एजिंग क्रीम आपके चेहरे को एक नेचुरल ग्‍लो देने में मदद करेगी। क्‍योंकि इसमें मौजूद विटामिन ई आपके चेहरे की चमक को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा एलोवरेा जेल भी आपकी त्‍वचा को पोषण देने में मदद करता है और त्‍वचा को स्‍वस्‍थ बनाए रखने में मदद करता है। 

इसे भी पढें: प्राइमर के बिना अधूरा रह सकता है आपका मेकअप, चेहरे को स्‍मूथ फिनिश देने के लिए जानें इस्‍तेमाल का सही तरीका

ऑयली स्किन केयर टिप्‍स 

यहां आप इस वीडियो में ऑयली स्किन केयर टिप्‍स और ऑयली स्किन के लिए कुछ घरेलू उपाय जान सकते हैं: 

चेहरे पर मसूर दाल के इस्‍तेमाल के अन्‍य तरीके (Other Ways To Use Masoor Dal On Face)

#1. दूध और अंडे के साथ

आप मसूर दाल का पाउडर बनाकर उसे अंडे की जर्दी और दूध के साथ मिलाकर फेस फैक के रूप में इस्‍तेमाल कर सकते हैं। यह त्‍वचा में कसाव और चमक लाने में मदद करेगा।   

#2. अखरोट पाउडर, बेसन और मसूर दाल 

आप मसूर दाल का उपयोग सूखे मेवे जैसे अखरोट पाउडर और बेसन के साथ कर सकते हैं। आप मसूर दाल का पाउडर, अखरोट पाउडर और बेसन को मिलाकर एक एंटी-एजिंग फेस पैक बना सकते हैं। यह टैनिंग को हटाने में मदद करेगा। 

Masoor Dal For Skin

इसे भी पढें: मसूर की दाल से बना फेसपैक आपकी त्वचा के लिए है फायदेमंद, जानें इसे बनाने का तरीका

#3. दूध और मसूर दाल का स्‍क्रब

आप मसूर दाल को दूध के साथ दरदरा पीस कर पेस्‍ट बना लें। फिर आप इसे फेस स्‍क्रब के रूप में इस्‍तेमाल करें, यह डेड स्किन और चेहरे के एक्‍सट्रा ऑयल को हटाने में मदद करता है। 

#4. मसूर दाल और उड़द दाल

आप मसूर दाल और उड़द दाल का फेस पैक भी तैयार कर सकते हैं। जिसके लिए आप भिगोये हुई मसूर दाल का और उड़द की दाल का पाउडर, बादाम का तेल, ग्लिसरीन और गुलाब जल को मिलाएं। यह एक एंटी-फेस फेस पैक के रूप में काम करता है।

Read More Article On Skin Care In Hindi 

Read Next

क्या होती है लिप लिफ्टिंग? जानें कैसे होती है ये लिप फिलिंग से अलग

Disclaimer