
हमारी रसोई कई ऐसी चीजें हैं, जो हमारी सेहत से लेकर संपूर्ण त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। रसोई में मौजूद मसाले हों या फिर सब्जियों में टमाटर, यह आपकी त्वचा में निखार ला सकता है। अक्सर गर्मी के मौसम में हमारी त्वचा अधिक झुलसती है, ऐसे में आप टमाटर का फेस पैक और फेस स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। टमाटर का फेस पैक और स्क्रब आपकी त्वचा की गहरी सफाई कर उसे चमकदार और स्वस्थ बनाने में मदद कर सकता है। जैसे आप फ्रूट फेस पैक बनाते हैं, वैसे ही आप टमाटर का फेस पैक भी बना सकते हैं। आइए यहां हम आपको बताते हैं कैसे?
टमाटर और चीनी का फेस पैक और फेस स्क्रब
आप टमाटर और चीनी का फेस पैक और फेस स्क्रब भी बना सकते हैं। इन दोनों को की बनाना बेहद आसान है। टमाटर और चीनी का फेस पैक और स्क्रब बनाने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
टमाटर और चीनी का फेस पैक
सामग्री:
- 1 टमाटर
- 1 चम्मच चीनी
- 2 चम्मच शहद
- 1 चम्मच बेसन
फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप टमाटर को लेकर अच्छे से मैश कर लें या फिर ग्राइंडर में डालकर गाढ़ी प्यूरी बना लें।
- अब आप इसमें 1 चम्मच चीनी, 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच बेसन का डालें।
- इन सबको अच्छे से 5 मिनट के लिए मिलाएं। जिससे यह पेस्ट सॉफ्ट बन जाए और इसमें बंप्स न रहें।
- जब यह अच्छे से मिल जाए, तो आप इस पेस्ट को अपने चहेरे पर हल्की मसाज और रबिंग करते हुए लगाएं।
- 15-20 मिनट सूखने के बाद आप अपने चेहरे को धो लें। यह फेस पैक आपके चेहरे को नमी देगा और मॉइश्चराइज करेगा।

टमाटर और चीनी फेस स्क्रब
टमाटर फेस स्क्रब बनाना आसान और त्वचा की गहरी सफाई में मदद करता है। क्योंकि कुछ फल और सब्जियां एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में काम करती हैं और उनमें से एक है टमाटर। इसका स्क्रब आपकी त्वचा की गहरी सफाई कर आपको पिंपल्स से बचाने और डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। आइए जानें कि फेस स्क्रब कैसे बनाएं।
सामग्री:
- 1 टमाटर
- 2 चम्मच एलोवेरा जेल
- 1 चम्मच चीनी
- 1 चम्मच कॉफी पाउडर
फेस स्क्रब बनाने का तरीका:
- पहले टमाटर को मैश कर लें या फिर पीस लें।
- अब आप इस पेस्ट को एक बाउल में लें और इसमें 2 चम्मच एलोवरेा जेल, 1 चम्मच चीनी और 1 चम्मच कॉफी पाउडर डालें।
- अब आप इन सभी समाग्रियों को अच्छे से मिलाएं और एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लें। आप चाहें, तो इसमें नींबू का रस भी जोड़ सकते हैं।
- इस पेस्ट से अपने चेहरे को रब करें। 5 मिनट रब करने के बाद इसे कुछ देर चेहरे पर लगा रहने दें और फिर चेहरा धो लें।
- यह आपके चेहरे को मुलायम चमकदार और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करेगा।
त्वचा पर टमाटर लगाने के फायदे
- टमाटर एक नेचुरल क्लींजर और एक्सफोलिएटर है। इसमें मौजूद फ्लावोनोइड मृत कोशिकाओं और ब्लैक हेड्स को हटाने में मदद कर सकते हैं।
- यह आपकी त्वचा को मुलायम बनाने और टमाटर फेस पैक में एंटी-एजिंग गुण होते हैं, जो आपकी त्वचा को बढ़ती उम्र के लक्षण जैसे झुर्रियों या फिर झाइयों से आपको बचाते हैं।
- टमाटर आपकी त्वचा से धूल-मिट्टी को साफ कर त्वचा को पिंपल्स से बचाता है।
- यह टैनिंग को दूर करने और आपकी त्वचा को चमकदार व स्वस्थ बनाएं रख सकता है।
Read More Article On Skin Care In Hindi